Trending Bhangda Dance Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई डांस वीडियो वायरल होते हैं. शादी का सीजन चल रहा है, ऐसे में कई शादी के वीडियो सामने आने लगे हैं. इन दिनों खटिया डांस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसके मजेदार स्टेप ने यूजर्स को लोटपोट कर दिया है. नागिन डांस और गुटखा डांस के बाद ये बिलकुल अनोखा और फनी डांस फॉर्म है जो नया-नया मार्केट में लॉन्च हुआ मालूम पड़ रहा है. इस वीडियो में स्टेज पर कुछ डांसर के साथ एक अन्य डांसर को खटिया पर बैठकर नाचते हुए कैप्चर किया गया है जो लोगों को काफी मजेदार लग रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) में कुछ लोग सेम तरह की ड्रेस पहनकर खटिया डांस कर रहे हैं, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. ये डांसर बार-बार अपने साथ खटिया को भी उठा रहा है, जो देखने में बहुत फनी लगता है. वहीं साथ वाले डांसर्स म्यूजिक पर जमकर नाचते दिख रहे हैं. ये वीडियो जितना फनी है, उतना ही मजेदार इसका कैप्शन भी दिया गया है, जिसमें लिखा है कि, "बॉयज मेरी शादी पर ऐसे डांस करना कि सारे मेहमान इंप्रेस हो जाएं... बेस्ट फ्रेंड्स..."


वीडियो देखिए:







वायरल हो रहा फनी डांस वीडियो


इस मजेदार डांस वीडियो को "classypeepofpakistan" नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को हजारों यूजर्स ने अब तक लाइक किया है और लाखों लोगों ने देखा है. यूजर्स इस खटिया डांस वीडियो को देखकर काफी मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि, "बीबीए करने के बाद लोग अपना बिजनेस ऐसे ही करते हैं." एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, "नागिन डांस तो सुना था, खटिया डांस नया है."


ये भी पढ़ें:


पैर से तीरंदाजी कर लड़के ने मचाया तहलका, बाॅडी का लचीलापन देख दंग रह गए लोग