डांस करते हुए कंट्रोल करते हैं ट्रैफिक. नागालैंड के मंत्री ने शेयर किया पुलिस वाले का Video
सोशल मीडिया पर वायरल डांसिंग ट्रैफिक हवलदार का वीडियो नागालैंड के मंत्री ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर करते हुए ट्रैफिक हवलदार की जमकर तारीफ की है.देखिए वीडियो.
Viral Video: नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने अपने एक्स अकाउंट से एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो शेयर किया है. जो अपने मनमोहक डांस के जरिए लोगों से नियमों का पालन करवाते हैं. ये कांस्टेबल इंदौर में तैनात है और इनका नाम रंजीत सिंह है. रंजीत पिछले 16 सालों से इंदौर में ट्रैफिक मैनेज कर रहे हैं. उन्हें ज्यादातर माइकल जैक्सन के डांस मूनवॉक के स्टेप्स के जरिए ऐसा करते हुए देखा जा सकता है. आइए आपको पूरी खबर से रूबरू करवाते हैं.
वीडियो को नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलोंग के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए तेमजेन ने लिखा.." अपने मूव्स दिखाने के लिए सही प्लेटफॉर्म का इंतजार मत करो बल्कि प्लेटफॉर्म को खुद ही सही बना लो. वीडियो में देखा जा सकता है कि कांस्टेबल रंजीत सिंह इंदौर की एक बीजी रोड़ पर अपने डांस स्टेप्स करते हुए ट्रैफिक को व्यवस्था को संभालते हुए नजर आ रहे हैं. रंजीत काफी पहले से अपने डांस के द्वारा ट्रैफिक को संभालने के लिए काफी मशहूर हैं.
View this post on Instagram
बहुत पहले से हैं वायरल
रंजीत के सोशल मीडिया पर 2.34 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. कई बार लोगों को उनके साथ तस्वीर खींचवाते भी देखा गया है जिसे वे बाद में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी करते हैं. रंजीत के और भी कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. जिस वीडियो को नागालैंड के मंत्री तेमजेन ने शेयर किया है उसे सबसे पहले रंजीत ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था जिसे अभी तक 31 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
लोग दे रहे हैं अलग अलग प्रतिक्रियाएं
वीडियो को देखकर कई लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. तेमजेन द्वारा शेयर की गई पोस्ट को अब तक हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और लगभग 3 हजार लोगों ने पोस्ट को पसंद किया है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,," तेमजेन सर ये हमारे इंदौरी भय्या हैं इनके डांस के कई लोग कायल हैं" एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा.." वाह क्या बात है सर..तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.." देश के सबसे साफ सुथरे शहर में अब तक ना गए हों तो वहां जाकर देखिए.
यह भी पढ़ें: ये तो इंडियन है...' धोती कुर्ते में नजर आया दक्षिण कोरिया का शख्स, लोगों का दिल जीत रहा Video