Dancing Dosa Maker: डांसिंग चायवाला नहीं, वायरल हो रहा डांसिंग डोसे वाले का वीडियो, लोग कर रहे जमकर कमेंट
Dancing Dosa Maker: सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, कभी चाय वाला, तो कभी पोहे वाला. वही अब एक डोसे वाला अपने अनोखे अंदाज के लिए फेमस हो रहा है.
![Dancing Dosa Maker: डांसिंग चायवाला नहीं, वायरल हो रहा डांसिंग डोसे वाले का वीडियो, लोग कर रहे जमकर कमेंट dancing dosa maker get viral on Instagram trending video Dancing Dosa Maker: डांसिंग चायवाला नहीं, वायरल हो रहा डांसिंग डोसे वाले का वीडियो, लोग कर रहे जमकर कमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/27/1292bdc0cdbfd0795c4009c86e3ece751714204636234979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरस होता रहता है. वहीं कुछ दिनों पहले डांसिंग गोलगप्पे वाला काफी वायरल हुआ था. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. यह वीडियो एक डोसा बनाने वाले फूड वेंडर का है. जो डोसा बनाने से पहले इस्तेमाल होने वाले हर सामान को उछालता है और फिर उसका इस्तेमाल करता है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल डोसे वाले का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर फूडी सौरभ ने शेयर किया है. वीडियो पर 3.5 हजार से ज्यादा लाइक आए हैं वहीं 325 के करीब लोगों की कमेंट आई है. इस डोसे वाले का नाम डांसिंग डोसा वाला सोशल मीडिया पर रखा गया है. डोसा बनाने वाले का यह अनोखा तरीका देख हर कोई हैरान है.
इस अंदाज से बनाता है डोसा
वीडियो में देखा गया कि डोसा वाला पहले तेल उठाकर उसे उछलता है और फिर डोसे पर डालता है. ऐसा ही वह मसाले डालते वक्त करता है. वह मसाले का डिब्बा उछाल कर डांस करते हुए मसाले को डोसे पर डालता है. इसी तरीके से वह डोसे को तैयार करता है. इस अंदाज को कुछ लोगों ने पसंद किया है, तो वही कुछ लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ लोगों को इसका डांसिंग वाला तरीका पसंद नहीं आया है, ऐसे में वे लोग कमेंट कर अपनी राय बता रहे हैं.
View this post on Instagram
यूजर कर रहें कमेंट
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "भाई इसका एक्टिंग देखकर खाने का मन नहीं करता", वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा कि "ऐसा करने से क्या मिलता है" एक यूजर ने लिखा कि "भाई सीधे से बना दें" यही नहीं एक और इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "खाने को कब मिलेगा". इस तरह की कमेंट कर लोग अपने विचार रख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'ऐसे पाप के लिए गरूड़ पुराण में अलग से सजा लिखी है', महिला ने पानीपुरी में मैगी डाल के खाई, तो लोगों ने खूब मजे लिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)