दुनिया की आबादी लगभग 8 अरब है. अब जाहिर सी बात है कि इतने सारे लोग होंगे तो उनमें अलग-अलग तरह की कलाएं भी होंगी. कई लोगों के अलग-अलग शौक भी होते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. इनमें से कई लोगों के तो इतने खतरनाक शौक होते हैं कि वे इसे पूरा करने के लिए अपनी जान तक पर खेल जाते हैं. जी हां हम आपको एक ऐसी ही खबर से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आप चौंक उठेंगे. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर क्या है.


कहां का है वीडियो


स्काई डाइविंग और बंजी जंपिंग के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आपने जिपलाइन के बारे में सुना है? स्काई डाइविंग और बंजी जंपिंग की तरह जिपलाइन भी एक खतरनाक स्टंट है. जिसे एक्सपीरियंस करने में अक्सर लोगों की हालत खराब हो जाती है. लेकिन एक वीडियो वायरल है जिसमें लड़की जिपलाइन एडवेंचर को करते हुए जरा भी हिचक नहीं रही है और उसके चेहरे पर डर का जरा भी भाव नहीं है. बल्कि वो तो इसे एंजॉय कर रही है. यह जिपलाइन वीडियो दुबई का बताया जा रहा है.


यहां देखें वीडियो








दरअसल, लड़की ने जिपलाइन के सहारे हवा में लटकते हुए दुबई की सैर की और यह एडवेंचर करते हुए लड़की काफी ज्यादा खुश नजर आ रही है. हैरानी वाली बात ये है कि वो कई मंजिला ऊंची इमारत से स्लाइड करती है और फिर जिपलाइन पर लटक कर दुबई के नजारे देखती है और लोगों को भी दिखाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की किस तरह से ये सब एंजॉय करती है और इसे अपने कैमेरा से शूट भी कर लेती है.



चौंका देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. सिर्फ 39 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 87 हजार लोग देख चुके हैं और कई हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई बता रहा है कि यह दुबई का मरीना जिपलाइन है जिसे दुनिया का सबसे बड़ा अर्बन जिपलाइन माना जाता है, तो कोई बता रहा है कि ये जिपलाइन 170 मीटर ऊंचा और करीब एक किलोमीटर लंबा है.


यह भी पढ़ें: लड़की के अंदर क्या घुस गई प्रेत आत्मा? जो करने लगी ऐसी हरकत, वीडियो देख उड़ ​जाएंगे आपके होश