मगरमच्छ ने चीते को समझ लिया आसान शिकार, फिर खुद ही जिंदा नहीं बच पाया- देखिए Viral Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ चीते का शिकार करने की गलती कर गया, मगर फिर खुद ही उसका शिकार बन गया.

Wild Animal Video: पानी में मगरमच्छ को दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है. 'पानी का राजा' मगरमच्छ इतना खतरनाक शिकारी है कि ये अपने मजबूत गढ़ में गैंडे जैसे भारी भरकम जानवर तक पर हमला कर देता है. कई बार ये जंगल के राजा शेर पर भी हमला कर देता है. मगर क्या हो जब मगरमच्छ अपने ही मजबूत किले यानी पानी में ही शिकार बन जाए.
शिकार का ही शिकार बन गया मगरमच्छ
अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि मगरमच्छ शिकार की तलाश में पानी में छिपकर घात लगाए बैठा है. अब उसे अपने शिकार के आने का इंतजार है जिसे देखते ही झपट लेगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ देर बार चीता पानी पीने के लिए किनारे पर पहुंचा. इधर घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने भी तुरंत उसपर हमला कर दिया और खींचकर पानी के अंदर ले गया. मानो मगरमच्छ अब आसानी से अपने शिकार को काबू कर लेगा.
मगर चंद सेकंड बाद वीडियो में ऐसा कुछ दिखाई दिया जो किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है. दरअसल जिस चीते को आसान शिकार समझकर मगरमच्छ पानी में खींचकर ले गया वो उससे भी ताकतवर निकला. वीडियो में देखा जा सकता है कि चीते ने कुछ ही देर में मगरमच्छ का काम तमाम कर दिया. उसने उल्टा मगरमच्छ का ही शिकार कर लिया. मगरमच्छ को मारने के बाद चीता उसे अपने कंधे पर डालकर पानी से बाहर आ गया.
यहां देखिए वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ को मारकर चीता पानी से बाहर निकल आया और उसे खींचकर जंगल में ले गया. वीडियो इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

