गर्मी की दस्तक! नहीं देखी होगी सांप और छिपकली की इतनी खतरनाक लड़ाई, वीडियो देख सहम जाएंगे
सांप छिपकली को मजबूती से पकड़े हुए है. कुछ ही देर बाद, सांप अपनी पूंछ से भी छिपकली पर वार करता है, जिससे छिपकली घबरा जाती है और सांप को छोड़कर तेजी से भाग जाती है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक घरेलू छिपकली और सांप के बीच खतरनाक लड़ाई दिखाई गई है. यह वीडियो देखकर लोग हैरान हैं, क्योंकि आमतौर पर सांप और नेवले की लड़ाई के वीडियो देखे जाते हैं, लेकिन घरेलू छिपकली और सांप के बीच ऐसी जंग कम ही देखने को मिलती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घरेलू छिपकली को सांप ने अपने मुंह में दबा रखा है. छिपकली खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन सांप उसे मजबूती से पकड़े हुए है. कुछ ही देर बाद, सांप अपनी पूंछ से भी छिपकली पर वार करता है, जिससे छिपकली घबरा जाती है और सांप को छोड़कर तेजी से भाग जाती है.
देख लीजिए सांप और छिपकली का खतरनाक लड़ाई
रेप्टाइल एक्सपर्ट के अनुसार, घरेलू छिपकली और सांप दोनों ही खतरनाक जीव हैं. छिपकली आमतौर पर छोटे जीवों का शिकार करती हैं, लेकिन जब वे खतरा महसूस करती हैं, तो वे बड़े से बड़े शिकारी से भी भिड़ने से पीछे नहीं हटतीं. लेकिन इस वीडियो में सांप के पक्ष में एक तरफा मुकाबला दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप और छिपकली की लड़ाई के बीच एक शख्स वहीं बैठा पूरा नजारा देख रहा है. दावा है कि यह शख्स रेस्क्यू एक्सपर्ट है और ऐसे वीडियो अपने अकाउंट से शेयर करता रहता है.
यह भी पढ़ें: जब थार वाले से भिड़ गया ऑटो ड्राइवर! बीच सड़क जमकर हड़काया, यूजर्स बोले लोहे का जिगर है
यूजर्स हुए अचंभित
वीडियो को sarpmitra_neerajprajapat नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई लड़ाई के पूरे मजे ले रहा है. एक और यूजर ने लिखा...भाई लड़ाई देख रहा है छुड़ा ही ले. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई क्या है ये सब, खतरनाक हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ई कानपुर है भैया, यहां लहंगा देखकर वंदेभारत रुक जाती है! खबर जान दीवार पर दे मारेंगे अपना सिर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
