"कल चिंटू की तबियत खराब थी घर वालो ने ICU में भर्ती करा दिया खबर सुन कर पिंटू भी पहुँच गया.
पिंटू ने पूछा क्या हो गया चिंटू ?
चिंटू - बोला क्या बताऊँ आज मोबाइल खराब हो गया तो रात 8 बजे खाना खाते ही नींद आ गई
घर वाले घबरा गए की 2-2 बजे
तक जागता रहता है तो आज बेहोश क्यों हो गया
तो मुझे पकड़ कर हॉस्पिटल ले आये"
संता अपनी बीवी से : कमर में बहुत दर्द है... जरा गुप्ता जी के घर से iodex ले आओ।
बीवी : वो नहीं देंगे। वो बहुत कंजूस है।
संता : हाँ, है तो खानदानी कंजूस साले
पता नहीं इतना पैसा लेकर
कहा जाएँगे..... मर जाएँगे यू ही...
ऐसा करो तुम अलमारी से अपनी ही निकाल लो, दर्द कुछ ज्यादा ही है...
टीचर- पक्षियों की नजर तेज होती है या मनुष्यों की ?
बंता - पक्षियों की...
टीचर- वो कैसे ?
बंता - क्योंकि उन्हें मैंने कभी चश्मा लगाए हुए नहीं देखा.
पिंटू से एक आदमी ने पूछा- बेटा, आपके पापा का क्या नाम है?
पिंटू - अंकल, अभी उनका नाम नहीं रखा मैंने, बस प्यार से पापा ही कहता हूँ.
मेथ के टीचर एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे.
वेटर ने पूछा: मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?
टीचर: भईया हम गणित के अध्यापक हैं। दाल हमने मान ली है.
मास्टर जी राजू से : राजू तुम रोज़ लेट क्यों हो जाते हो ???
राजू : जी! वो एक बोर्ड के कारण !
मास्टर जी: कैसा बोर्ड ??
राजू : रास्ते में एक बोर्ड है जिस पर लिखा है,
"आगे स्कूल है, कृपया धीरे चले"!
संता की हुई उसके स्कूल के मास्टर से लड़ाई
मास्टर ने की संता की पिटाई
संता का गरम हुआ खून...
गया कब्रिस्तान और मास्टर की,
फोटो टांग के लिख दिया COMING SOON!!
यह भी पढ़ें: दी गई तस्वीर में 10 सेकंड के अंदर संख्या 1080 खोजकर बताइए, छूट गए लोगों के पसीने