Video: नहीं देखी होगी बर्थडे पर ऐसी खौफनाक पार्टी, खतरनाक सांपों के बीच लेटकर मनाया जश्न
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने जन्मदिन पर सांपो के साथ पार्टी करता दिख रहा है. शख्स ढेर सारे खतरनाक सांपो के बीच लेटा हुआ उनसे अपनी मुहब्बत का इजहार कर रहा है.
![Video: नहीं देखी होगी बर्थडे पर ऐसी खौफनाक पार्टी, खतरनाक सांपों के बीच लेटकर मनाया जश्न Dangerous Party Video of man celebrating his birthday with dangerous snakes goes viral Video: नहीं देखी होगी बर्थडे पर ऐसी खौफनाक पार्टी, खतरनाक सांपों के बीच लेटकर मनाया जश्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/3560950243cefae1d5aa2b65423f152b1726650247519855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: शौक बड़ी चीज है और ज्यादातर शौक, लोग अपने बर्थडे पर पूरे करते हैं. कोई पार्टी करता है तो कोई केक काटता है तो कई सारे लोग अपनी पसंदीदा जगह पर घूमने निकल जाते हैं. लेकिन कुछ लोगों के शौक बड़े अजीब और खतरनाक होते हैं. ऐसे शौक जिन्हें करने में इंसान हजार बार सोचता है, सनकी लोग एक बार में कर जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने जन्मदिन पर सांपो के साथ पार्टी करता दिख रहा है. शख्स ढेर सारे खतरनाक अजगर सांपो के बीच लेटा हुआ उनसे अपनी मुहब्बत का इजहार कर रहा है.
खतरनाक सांपों के साथ पार्टी करता दिखा शख्स
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम जे ब्रेवर है जो कि इतने सारे सांपो के बीच और कुछ नहीं बस अपना बर्थडे मना रहा है. शख्स के आसपास कई सारे अजगर सांपो ने डेरा डाला हुआ है और वो इन सांपो के बीच लेटकर इनके साथ ऐसे अठखेलियां कर रहा है जैसे यह कोई सांप नहीं बल्कि पालतू जानवर हो. वीडियो देखकर आप भी एक बार के लिए सिहर उठेंगे और हैरान रह जाएंगे कि कोई इस तरह की हरकत करने के बारे में सोच भी कैसे सकता है. आपको बता दें कि अजगर बेहद ही खतरनाक जानवर है जो अगर किसी को अगर जकड़ ले तो फिर उसकी जान लेकर ही मानता है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र वाली बिल्ली की हुई मौत, मालिक ने बताया किस वजह से थी खास
जन्मदिन पर कुछ धमाका करना चाहते थे ब्रेवर
जे ब्रेवर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा.....आज मेरा जन्मदिन है इसलिए मैं आज आपको बताना चाहता हूं कि मैं आप सब से कितना प्यार करता हूं. मैं आप सभी को अपने दोस्तों के साथ इस गजब की पार्टी को दिखाना चाहता हूं, जो मैंने इन्हें दी थी. मैं इस साल अपने बर्थडे पर कुछ धमाका करना चाहता था. मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, आप लोगों के बिना यह संभव नहीं था.
यह भी पढ़ें: एयरलाइन कंपनी ने सुनाया स्टाफ को अंडरवियर पहनने का अजीब फरमान, क्वालिटी से भी नहीं कर सकते समझौता
यह अजगर नहीं मुलायम तकिये हैं, बोले यूजर्स
वीडियो को jayprehistoricpets नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 8 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह अजगर नहीं बल्कि मुलायम तकिये हैं. एक और यूजर ने लिखा...तुम मेरी एक्स की फैमिली के साथ क्या कर रहे हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इनमें इतना दम है कि आपको इस बर्थडे को आखिरी बर्थडे बना देंगे.
यह भी पढ़ें: ओके टाटा, खतम...'किम जोंग उन' के सामने जवान ने कर दी ऐसी जानलेवा गुस्ताखी, वायरल हुआ वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)