इन दिनों तकनीकी के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है, जिसके चलते 3डी प्रिंटिंग का चलन भी काफी तेजी से बढ़ गया है. इन दिनों 3डी पेंटिंग के जरिए बड़े-बड़े घर तक बना दिए जा रहे हैं. जिसे देख कर यह बता पानी काफी मुश्किल है कि वह असली हैं या फिर 3डी पेंटिंग के जरिए बनाए गए हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर लगातार 3डी प्रिंटिंग के जरिए कुछ नया अक्सर लेकर आते रहते हैं.


इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक 3डी प्रिंटिंग हर किसी को हैरान करती दिख रही है. जिसमें 3डी प्रिंटिंग के जरिए एक सांप को बनाते देखा जा सकता है. वीडियो में 3डी प्रिंटर के जरिए एक सांप का हुबहू कॉपी बनाते दिख रहा है. जिसे एक असली सांप की तरह की किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है. फिलहाल 3डी प्रिंट के जरिए सांप को बनते देखना हर किसी के लिए काफी नया दिख रहा है.






वीडियो के अंत में सांप के पूंछ वाले हिस्से को बनते दिखाया गया है. जिसे इस प्रजाति का सांप अक्सर बजा कर अपने दुश्मनों को आगाह करता है कि उससे खतरा है और उन्हें उचित दुरी बनाए रखनी चाहिए. फिलहाल वीडियो में दिख रहे 3डी प्रिंट सांप का नाम रैटल स्नेक बताया जा रहा है जो कि काफी खतरनाक सांप होता है. उसका जहर आसानी किसी भी इंसान को मार सकता है.


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 65 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 15 हजार से ज्यादा लाइक भी मिले हैं. ज्यादातर यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट करते दिख रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि यह काफी डरावना दिख रहा है. वहीं कई यूजर्स ने इसे काफी अमेजिंग बताया है.


इसे भी पढ़ेंः
Trending News: इस फेमस यूट्यूबर ने 42 सेकेंड में की 1.75 करोड़ की कमाई, अपनाया ये नया तरीका


Watch: फोन की बैटरी में छिपे हैं एक से बढ़कर एक राज, इन्हें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान