Watch Video: भारत सहित दुनियाभर में ऐसे-ऐसे जहरीले सांप हैं जिन्हें देखते ही पतलून गीली हो जाती है. शायद आपको इस बात की जानकारी न हो कि हमारे आस पास सांपों की कई प्रजातियां ऐसी होती हैं तो बिल्कुल भी जहरीली नहीं होतीं, यानि उनके काटने से आपको कोई हानि नहीं होती, लेकिन चूंकि हमें इस बात की जानकारी नहीं होती, इसलिए हम सांप को वहां से भगाने के बजाय उसे मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं.
सांप चाहे कैसा भी क्यों न हो उसे देखकर डर के मारे रौंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन वन विभाग की एक महिला अधिकारी ने एक जहरीले सांप को इतनी आसानी से अपने काबू में किया, जिसे देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है.
महिला अधिकारी ने चुटकियों में किया जहरीले सांप को काबू
यह वीडियो केरल के तिरुवनंतपुरम के कट्टक्कड़ा का है. वन विभाग को एक घर के पास एक जहरीला सांप निकल आने की खबर मिलती है, जिसके बाद वहां वन विभाग की टीम पहुंचती है. वीडियो में वन विभाग की एक महिला अधिकारी जिनका नाम रोशनी है इस सांप को अपने काबू में करने की कोशिश करती हैं. वह सांप को एक नीले से बोरे के पास ले जाती हैं और वह सांप खुद को बचाने के लिए उस बोरे में घुस जाता है. इसके बाद रोशनी उस बोरे में गांठ मार देती हैं.
आईएफएस अधिकारी सुधा रमन ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को IFS अधिकारी सुधा रमन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- एक बहादुर वन कर्मचारी रोशिनी ने कट्टकड़ा में मानव बस्तियों से एक सांप को रेस्क्यू किया. वह सांपों को पकड़ने में एक्सपर्ट हैं. देशभर के वन विभागों में महिलाओं की संख्या अच्छी तादाद में बढ़ रही है.
45 सेकंड के इस वीडियो को अब क 44 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 1900 से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग रोशनी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: शर्त लगा लो, एक्सीडेंट का ऐसा अनोखा वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा
Watch: पहली बार खुद को शीशे में देखकर बौखलाया कुत्ता, हरकतें देखकर हो जाएंगे लोटपोट