'जहर ढूंढने आया होगा' बारबेक्यू में मिला लंबा-चौड़ा सांप तो यूजर्स ने किए अजब-गजब कमेंट्स
Viral Video: एक ऑस्ट्रेलियाई रेप्टाईल वरंग्लर ने क्वींसलैंड के एक घर पर पहुंच कर जांच की, जहां एक निवासी के बारबेक्यू ग्रिल के अंदर एक बड़ा और खतरनाक अजगर छिपा हुआ पाया गया.

Trending Video: फर्ज करें कि आप बारबेक्यू में अपने लिए लजीज खाना पकाने का प्लान कर रहे हों और जैसे ही आप बारबेक्यू के पास पहुंचें उसमें से जानलेवा सांप निकल आए तो आप क्या करेंगे. कमजोर दिल वाले तो इस सीन को सोचकर ही कांप जाएंगे. ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक खौफनाक वीडियो में, जहां एक शख्स के घर में रखे बारबेक्यू में एक खतरनाक सांप घुस आया. इसके बाद घर वालों के होश फाख्ता हो गए. वीडियो में एक शख्स सांप को बारबेक्यू से रेस्क्यू करता दिखाई दे रहा है.
बारबेक्यू में घुसा खतरनाक अजगर सांप
एक ऑस्ट्रेलियाई रेप्टाईल वरंग्लर ने क्वींसलैंड के एक घर पर पहुंच कर जांच की, जहां एक निवासी के बारबेक्यू ग्रिल के अंदर एक बड़ा और खतरनाक अजगर छिपा हुआ पाया गया. सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स 24/7 ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह खतरनाक दृश्य दिखाया गया है. जब स्टुअर्ट मैकेंजी ने सांप को दूसरी जगह ले जाने के लिए घर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मैकेंजी ने वीडियो में कहा, "मैंने अभी-अभी इसकी पूंछ को बारबेक्यू के नीचे गायब होते देखा है." वह ग्रिल के निचले हिस्से को खोलता है, जिससे सांप का पिछला आधा हिस्सा दिखाई देता है, जो खाना पकाने वाली जगह की ओर बढ़ रहा है. "बारबेक्यू में आपको इसकी जरूरत नहीं है," मैकेंजी ने सांप को बिना नुकसान पहुंचाए उसे निकालने के लिए बारबेक्यू को अलग-थलग कर दिया.
बड़ी मशक्कत और सावधानी के साथ शख्स ने किया रेस्क्यू
वायरल वीडियो में आपको दिखाई देगा कि ये शख्स सांप को बाहर निकालने के लिए किस कदर मशक्कत कर रहा है. पहले वो सावधानी के साथ बारबेक्यू को खोलता है, जिसके बाद उसे सांप की पूंछ दिखाई देती है. इसके बाद वो बारबेक्यू को अलग-थलग करके सांप को बगैर नुकसान पहुंचाए बाहर निकाल लेता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गजब हो गया! शिव मंदिर में छूरी उठाकर युवक ने कर दी ऐसी हरकत, लग गई भीड़; मामला वायरल
यूजर्स ने किए अजीब कमेंट्स
वीडियो को Sunshine Coast Snake Catchers 24/7 नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...काश गैस को चालू कर देते...मस्त बारबेक्यू स्नैक तैयार हो जाता. एक और यूजर ने लिखा...बारबेक्यू को इतना गंदा रखना ही क्यों है कि वहां सांप आ जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतना गंदा ग्रिल है, शायद ये जहर खोजने आया होगा.
यह भी पढ़ें: गरीबों की टेस्ला! पाकिस्तानी शख्स ने जुगाड़ लगा कर बनाई टेस्ला कार, यूजर्स को याद आई भूखमरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
