Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक्टिव रहते हैं तो अक्सर ऐसे वीडियो नजर के सामने जरूर आते होंगे जिन्होंने सचमुच चौंका दिया. अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक खरतनाक सांप और चीटियों से जुड़ा है जिसमें ऐसा नजारा दिखाई दिया जो शायद ही पहले कभी देखा होगा. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. ये कुछ ही समय में हजारों लाइक और व्यूज बटोर चुका है.


चीटियों के बिल में जा घुसा सांप


सामने आया वीडियो देखकर लगता है कि शिकार की तलाश में यहां वहां घूम रहे सांप की नजर एक बिल पर पड़ी. मानो उसे लगा कि शिकार इसी बिल में छिपा है और उसे घुसते ही दबोच लेगा. मगर बेचारे ने जैसा सोचा वैसा बिल्कुल नहीं हुआ. उल्टा इतना बुरा हुआ कि शायद ही जिंदगी में कभी भूल पाए. दरअसल शिकार की तलाश में घूम रहा सांप जैसे ही बिल के अंदर घुसा वहां मौजूद चीटियों ने उसपर हमला कर दिया.


इधर चीटियों के हमले से बिलबिलाया सांप एक झटके में बाहर निकल आया. हैरानी की बात बिल से निकलने के बाद भी सांप का चीटियों ने पीछा नहीं छोड़ा. वो एक-एक उसे बुरी तरह काटती रही. खुद को बचाने के लिए सांप कभी इधर अपनी पूंछ घुमाए तो कभी उधर. मगर चीटियां लगातार उसके शरीर पर काटती रहीं. वीडियो में सांप की हालात देखकर सांप पता चलता है कि चीटियां उसके बिल में घुसने कितनी नाराज हैं.


वीडियो में देखिए सांप पर चीटियों का हमला



हैरान करने वाला ये वीडियो पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसे इंस्टाग्राम पर जमकर साझा किया जा रहा है. वीडियो यहां beautiful_new_pix नाम के पेज से भी साझा किया गया है.


ये भी पढ़िए- Viral Video: बेटी विदा हुई तो फूट-फूट कर रोया बेचारा पिता, मगर अगले सेकंड इतना खुश हुआ सोच नहीं सकते