Trending Video: सोशल मीडिया पर हसीनाओं की कमी नहीं है. एक से एक हसीनाएं बॉलीवुड गानों पर अपनी रील बनाती हैं ताकि लोग उन्हें देखें. लेकिन ज्यादा की चाह रखने वालों को हमेशा निराशा ही हाथ लगती है. दर्शक हमेशा चाहते हैं कि उन्हें कुछ ऐसा देखने को मिले कि जिसके बाद उन्हें और किसी की चाह न रहे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप ईश्वर से स्वर्ग की दुआएं करना भूल जाएंगे और वायरल वीडियो में डांस कर रही लड़की को देखकर ही जरूर मजा आ जाएगा.
डांस ऐसा कि रू-ए-जमीन पर जन्नत दिख जाएगी
कहते हैं स्वर्ग चाहिए तो पहले मौत को गले लगाना पड़ेगा, लेकिन बगैर मौत के ही आपको हम इसी दुनिया में स्वर्ग दिखा दें तो कैसा रहेगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक डेनमार्क की महिला बॉलीवुड के गाने ऊलाला पर इस कदर कमर मटकाती दिख रही है कि गाने की धुन महिला के साथ साथ कदम से कदम मिला रही है. आस पास लोगों का जमावड़ा है और हर ठुमके पर सीटियां बज रही है. इश्क करने वालों का जैसे हुजूम उमड़ पड़ा हो और सभी की चाह केवल एक...ऊलाला पर डांस कर रही महिला. महिला का नाम नताशा है और उसे बॉलीवुड गानों पर डांस करना बेहद पसंद है. आपको बता दें कि नताशा डेनमार्क की रहने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: 'पैसा ही सब कुछ है' VIP दर्शन के लिए लोगों की गर्दन पकड़कर धकेलते दिखे बाउंसर, लाल बाग के राजा का वीडियो वायरल
डांस की छटा और हुस्न के शोले दोनों एक साथ बरसे
गाना जैसे ही बजता है, हसीना के कदम थिरकन करने लगते हैं, कदमों की आहट जब चाहने वालों को लगती है तो वह नताशा के पास खिंचे चले आते हैं, इसके बाद शुरू होती है हुस्न की बरखा जिसे हर दर्शक खुद पर करवाना चाहता है. इसके बाद इश्क की छटा ऐसी बिखरती है कि हर शख्स चाहे मेल हो या फीमेल, इसमें भीगने के लिए डांस फ्लोर पर आ जमते हैं. गाने के क्लाइमेक्स को देखकर तो लोग ऐसे दीवाने हो उठते हैं जैसे कोई हूर आसमान से उतर आई हो. फ्लोर का हर कोना डांस की छटा और हुस्न की बरखा से सराबोर हो जाता है. जाबजां कदमों की थिरकन और जवानी के शोले भारतीय सूट से ऐसे दहकते हैं कि सभी को पागल करने के लिए काफी हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Video: ड्रेगन का ड्रोन शो, चीन ने 81 हजार ड्रोन आकाश में उड़ाकर किया लाइट शो, हैरान रह गए एलन मस्क
यह डांस नहीं एडिक्शन है
वीडियो को Natasha Sherpa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 33.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....यू नेल्ड इट. एक और यूजर ने लिखा...यह डांस नहीं नशा है नशा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....अब कहां जाएं हम, आपने दीवाना जो बना दिया है.
यह भी पढ़ें: 'पैसा ही सब कुछ है' VIP दर्शन के लिए लोगों की गर्दन पकड़कर धकेलते दिखे बाउंसर, लाल बाग के राजा का वीडियो वायरल