Trending Video: आपने भारत में ये लाइनें कई बार सुनी होंगी कि ‘निकले थे हीरो बनने, पर बन गए जीरो’. यह लाइनें स्कॉटलैंड की एक लड़की पर पिछले दिनों एकदम फिट बैठ गईं. लड़की 4000 किलोमीटर दूर से अपने पिता को जन्मदिन पर सरप्राइज देने आई थी, लेकिन पिता ने ऐसा रिएक्शन दिया कि उसका मूड ही खराब हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. लड़की ने यह पूरा वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया था. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.


पिता का था 60वां बर्थडे


स्कॉटलैंड में रहने वाली 27 साल की एड्रिएन वॉकर अपने पिता के 60वें बर्थडे पर उन्हें सरप्राइज देना चाहती थीं. वह इसके लिए उन्हें बिना बताए 4000 किलोमीटर दूर से पिता के पास आईं. वह इस खास लम्हे को कैद करना चाहती थीं. इसलिए इस पल को रिकॉर्ड करने का प्लान किया.


पिता ने खुश होने की जगह दिया बुरा रिएक्शन


उन्होंने इस घटना को लेकर पूरा वीडियो टिक-टॉक पर शेयर किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि वॉकर कैसे अपने पिता के पास धीरे-धीरे जाती हैं, लेकिन जैसे ही उनके पिता की नजर उन पर पड़ती है तो वह खुश होने की जगह उनसे सीधे पूछते हैं कि, ‘तुम्हें क्या चाहिए’? पिता का यह सवाल सुनकर एड्रिएन का मूड खराब हो जाता है. वीडियो में एड्रिएन की मां भी नजर आ रहीं हैं. उनकी मां और उनके पिता रेस्टोरेंट में बैठे होते हैं.


1.7 मिलियन लोग देख चुके हैं वीडियो


मूड खराब होने के बाद एड्रिएन ने यह पूरा वीडियो अपने टिक-टॉक अकाउंट (@adwalker94) पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे पिता सरप्राइज के लिए नहीं हैं’. इसके बाद एड्रिएन का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को अब तक 1.7 मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं 139,000 यूजर्स ने इसे लाइक किया है.


ये भी पढ़ें


VIRAL VIDEO: गलती से बाघों के बीच फंस गया एक बिल्ली का बच्चा, जाने फिर क्या हुआ


Viral Video: गर्लफ्रेंड की ड्रेस पसंद नहीं आई तो बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा काम, अब रोती हुई लड़की का वीडियो हो रहा वायरल