Trending News In Hindi: आज का समय काफी बदल गया है, जहां पहले के समय में हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए सभी सुख-सुविधाओं और जरुरतों को पूरा करने के लिए हर कष्ट सहता दिखते थे तो वहीं आज के समय में भी माता-पिता सारे कष्ट तो सहते ही हैं लेकिन वह बच्चों की खुशी के लिए खुद को बलि का बकरा बनाने को भी तत्पर दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए हैं. जिसमें एक बच्ची को अपने पिता के साथ मैजिक ट्रिक करते देखा गया है. एक वीडियो में बच्ची अपने पिता से कहती है कि वह उन्हें मैजिक दिखाना चाहती है. जिस पर पिता सवाल करता है कि वह क्या मैजिक ट्रिक दिखाना चाहती है. इस पर बेटी अपने पिता से कहती है कि वह उन्हें सुला सकती है, इसके लिए वह पिता को आंख बंद करने के लिए कहती है.
जिसके बाद उसकी पिता अपनी आंखें बंद कर देता है. इसके बाद बच्ची को वीडियो में एक बेसबॉल बैट लिए देखा जा सकता है जो अपने पिता को सुलाने के लिए उनके सिर पर जोरदार प्रहार कर देती है. फिलहाल वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स जितने हैरान दिख रहे हैं उतने ही वह इस वीडियो को देख एंजॉय भी कर रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
Watch: भारी ठंड के कारण जम गई कश्मीर की फेमस डल झील, बर्फ तोड़ कर रास्ता बनाता दिखा शख्स
वहीं एक अन्य वीडियो में बेटी अपने पिता को मैजिक ट्रिक दिखाने के लिए कहती है. जिसमें वह इस बार कहती है कि उन्हें आंख बंद करने की जरूरत नहीं है. वह इस बार बस उनके मुंह से गेंद को बिना अपने हाथों को लगाए बाहर निकाल देगी. इस पर वह अपने पिता को जमीन पर लेटने के लिए कहती है और उनके मुंह में गेंद को डाल देती है. इसके बाद वह मैजिक दिखाने के लिए अपने पिता के पेट के ऊपर उछल जाती है. जिसके कारण उसके पिता की चीख निकल जाती है और गेंद मुंह से बाहर आ जाती है. वीडियो इतना फनी है कि यूजर्स की हंसी रोके नहीं रुक रही है.
Watch: कड़ाके की ठंड में जवान ने 40 सेकेंड में किए 47 पुशअप्स, वीडियो भर रहा युवाओं में जोश