Emotional Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर हमें एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स का दिल पिघल जाता है. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक बेटी अपने माता-पिता को यादगार तोहफा भेंट करती नजर आ रही है. जिस दौरान उसके माता-पिता का रिएक्शन देख यूजर्स भावुक हो गए हैं.


आमतौर पर माता-पिता को अपने बच्चों की परवरिश के दौरान उनकी देखभाल करते और उनकी हर इच्छा और जिद को पूरा करते देखा जाता है. वहीं कई बार देखा गया है की बच्चे अपनी मेहमत की कमाई से जब भी माता-पिता को कुछ तोहफा देते हैं तो वह काफी इमोशनल हो जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक भावुक वीडियो सामने आया है.






सोशल मीडिया पर सामने आई इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sreelakshmi_306 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक लड़की को बड़ी से पेंटिंग की पैकिंग को खोलते देखा जा रहा है. इस दौरान उसके पिता उसकी मदद के लिए आगे आते हैं और जब वह पेंटिंग की पैकिंग को खोलते हैं तो पेंटिंग में खुद को देख वह काफी इमोशनल हो जाते हैं.






इसके बाद लड़की की मां जब उस पेंटिंग को देखती है तो शरमा जाती है. पेंटिंग को देख पिता बेहद खुश होते हैं और अपनी बेटी के माथे को चूम लेते हैं. इसे देख यूजर्स भी अपना दिल हार बैठे हैं. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 4 लाख 32 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: वीडियो बनाने के लिए लड़की ने ट्रेन की खिड़की से बाहर निकाला सिर, फिर जो हुआ उसे देख कांप जाएगी रूह