पापा के जन्मदिन पर बेटी ने उपहार में दी नई कार, दिल जीत लेगा ये Video
Viral Video: वायरल हो रहे इस दिल छू लेने वाले वीडियो में आप देखेंगे कि एक बेटी अपने पापा के जन्मदिन पर उनको एक नई कार देकर सरप्राइस देती है.
![पापा के जन्मदिन पर बेटी ने उपहार में दी नई कार, दिल जीत लेगा ये Video daughter gifts new car to father on birthday emotional viral video पापा के जन्मदिन पर बेटी ने उपहार में दी नई कार, दिल जीत लेगा ये Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/5937422facbfd79644e549526ba556ef1673067560993452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Papa Beti Ka Video: बच्चे जब छोटे होते हैं तो माता-पिता उनको अक्सर सरप्राइस देते रहते हैं और जब यही बच्चे बड़े हो जाते हैं तो उनके मन में भी अपने माता-पिता के लिए कुछ सरप्राइस प्लान करने का ख्याल आता रहता है. ऐसा ही कुछ एक बेटी को भी सूझा और उसने अपने पिता को उनके जन्मदिन के अवसर पर एक नई कार गिफ्ट देकर सरप्राइस कर दिया.
माता-पिता को सरप्राइज देना और फिर उनके चेहरे पर खुशी देखना वाकई में बहुत खास होता है. हाल ही में रिदा थराना नाम की एक कंटेंट क्रिएटर और मॉडल ने अपने
पापा को एक नई कार गिफ्ट देकर चौंका दिया. अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो में, रिदा बताती हैं कि उनके पिता ने 10 साल पहले एक लाल रंग का नैनो खरीदी और बहुत सालों से उन्हें एक नई कार की चाहत रही. इसलिए, इस साल उनके जन्मदिन पर रिदा ने उनके सपने को हकीकत में बदला और उन्हें एक कार गिफ्ट की.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
कैप्शन में किया पिता का शुक्रिया
पोस्ट के कैप्शन में रिदा ने लिखा है कि, "हैप्पी बर्थडे अब्बू..मैं तुम्हें चांद तक और वापस लौटने के लिए प्यार करती हूं. मैं जानती हूं कि हम दोनों के लिए एक-दूसरे को समझने का सफर रहा है, लेकिन आप पहले आदमी हो जिससे मुझे प्यार हुआ और यह हमेशा एक ही रहेगा." रिदा ने आगे लिखा है कि, "अपनी लड़कियों पर विश्वास करने और सामाजिक मानदंडों को तोड़ने के लिए धन्यवाद.."
ये भी पढ़ें:
मां ने ठंड में नहाने के लिए कहा तो नाराज बच्चे ने बुला ली पुलिस, फिर हुआ ये...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)