Trending Bahu Ka Dance Video: शादी समारोह और छोटे-मोटे घर के फंक्शन में लोगों के डांस करने के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो इतने दिलचस्प और प्यारे होते हैं, जो बड़ी जल्दी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो, एक बहु का भी वायरल हुआ, जो अपनी सासू मां के सामने बहुत ही खूबसूरत तरीके से डांस कर रही है.
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि घर में कोई फंक्शन चल रहा है, जहां कुछ मेहमान मौजूद है. यही एक महिला अपनी सासु मां के सामने डांस कर रही है. बहु को बॉलीवुड गीत "मैया यशोदा, ये तेरा कन्हैया" गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. वो अपनी सास को देखते हुए और उनका शुक्रिया अदा करते हुए बहुत बढ़िया डांस करते हुए वीडियो में देखी जा सकती है.
वीडियो देखिए:
बहुत ने किया बढ़िया डांस
वीडियो में आप बहु को "हम साथ-साथ हैं" फिल्म के गाने 'मैय्या यशोदा' पर डांस करते हुए देख सकते हैं, जबकि उसकी सासु मां उसके सामने ही बैठी रहती है. महिला इस पॉपुलर गाने पर बिल्कुल परफेक्ट डांस करती है, जबकि उसकी सास उसके डांस को देखकर मुस्कुराती हुई वीडियो में दिखाई देती है.
वायरल हुआ बहु का डांस वीडियो
इस वीडियो को 22 नवंबर को पोस्ट किया गया था और शेयर किए जाने के बाद से इसे अब तक 4.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं ढाई लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, "यह एक अचानक किया गया डांस था, मैंने इस डांस के लिए तैयारी नहीं की थी. मेरे दोस्तों ने बस गाना बजाया और मैं फ्लो के साथ डांस करती गई. हर कोई इस समय बहुत इमोशनल हो गया."
ये भी पढ़ें:
"बेशर्म रंग" पर थिरकी जापानी लड़की, Deepika Padukone को दे रही है कड़ी टक्कर