पिता से शादी करने वाली लड़की का वीडियो हो रहा वायरल, अलग-अलग दावे कर रहे हैं लोग
Viral Video: इस वीडियो को हाल ही में समाजवादी पार्टी के जय सिंह यादव ने एक्स पर शेयर किया था, जिसे लाखों बार देखा गया और लोगों का ध्यान इस पर गया. हालांकि माना जाता है कि यह वीडियो 2020 से पहले का है.
Trending Video: एक चौंकाने वाले वायरल वीडियो में, एक लड़की अपने पिता को अपना पति बताती है और दावा करती है कि मंदिर में पारंपरिक समारोह में उनकी शादी हुई थी. यूजर्स को हैरान कर देने वाला यह वीडियो पिता-बेटी और भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्तों को कलंकित करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में 24 साल की महिला बेबाकी से कहती है, “ये मेरे पिता हैं और हम शादी करके खुश हैं.” उसके बगल में खड़े उसके 50 साल के ‘पिता’ उनके रिश्ते की पुष्टि करते हुए कहते हैं, “हां, ये मेरी बेटी है. तो इसमें दिक्कत क्या है?”
बेटी ने पिता से की शादी?
इस वीडियो को हाल ही में समाजवादी पार्टी के जय सिंह यादव ने एक्स पर शेयर किया था, जिसे लाखों बार देखा गया और लोगों का ध्यान इस पर गया. हालांकि माना जाता है कि यह वीडियो 2020 से पहले का है (इसे सबसे पहले TikTok पर पोस्ट किया गया था जो अब भारत में प्रतिबंधित है), इसने लीगल, नैतिकता और सोशल नॉर्म्स के बारे में नई बहस छेड़ दी है. कई यूजर्स ने इस वीडियो को फर्जी करार दिया है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इसे केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. हालांकि एबीपी न्यूज ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है.
एक बेटी ने अपने बाप से शादी कर ली और बाप ने अपनी बेटी से शादी कर ली।
— Jaysingh Yadav SP (@JaysinghYadavSP) November 27, 2024
हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सादी मंदिर में संपन्न हुई उसके बाद मीडिया से बात की किसी को अब दिक्कत नहीं होनी चाहिए दोनों सहमत हैं दोनों राजी हैं। pic.twitter.com/cSY6Yytcv5
यूजर्स ने बताया अनैतिक और फर्जी वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं मिली हैं. जहां कुछ दर्शकों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है, तो वहीं दूसरे लोगों ने इसकी पूरी तरह निंदा की है. एक यूजर ने Law implications पर बात करते हुए कहा कि हिंदू विवाह संहिता के तहत, इस तरह की शादी को सामाजिक आचरण के खिलाफ और अवैध माना जाता है, जिससे भारतीय कानून के तहत विवाह अमान्य हो जाता है. एक अन्य यूजर ने लिखा की, "ऐसे लोगों को सभी प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
इससे पहले भी कई वीडियो हुए हैं वायरल
इससे पहले भी इस तरह के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिसमें कोई बेटा अपनी मां से शादी करने का दावा कर रहा है तो कोई लड़की अपने मामा के साथ भागकर शादी करने का दावा कर रही है. कुल मिलाकर इस वीडियो का जो सच है वो पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और व्यूज और वायरल होने के लिहाज से बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग