David Warner Viral Post: डेविड वॉर्नर के सिर चढ़ा 'पुष्पा फीवर', श्रीवल्ली सॉन्ग पर किए अल्लू अर्जुन के हुक स्टेप्स
David Warner Viral Post: सोशल मीडिया पर इन दिनों पुष्पा (Pushpa) का फीवर सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा है. हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को भी इस फिल्म के श्रीवल्ली सॉन्ग पर थिरकते देखा गया.
Trending News In Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर पुष्पा (Pushpa) का फीवर देखने को मिल रहा है. इंस्टाग्राम रील्स पर हर तीसरे वीडियो में लोगों को श्रीवल्ली सॉन्ग पर अल्लू अर्जुन के हुक स्टेप्स को करते और उस पर थिरकते देखा जा सकता है. हर कोई इन दिनों श्रीवल्ली सॉन्ग पर चप्पल फिसलने वाला शॉट करते दिखा रहा है. अब इस लिस्ट में भारत के अलावा विदेशी भी शामिल होते दिख रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर खेल के मैदान के अलावा सोशल मीडिया पर भी खुद को साबित करते रहते हैं. वह समय-समय पर साबित करते हैं कि उनकी प्रतिभाओं की सूची क्रिकेट के खेल से बहुत आगे निकल गई है. वॉर्नर के इंस्टाग्राम पर डांस क्लिप और मजेदार लिप-सिंक वीडियो में उनका भारतीय फिल्मों के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर दिखाई देता है.
View this post on Instagram
हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्हें श्रीवल्ली सॉन्ग पर अल्लू अर्जुन के हुक स्टेप्स पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. इस क्लिप को देख कर कहा जा सकता है कि वॉर्नर को अन्य नेटिज़न्स की तरह ही पुष्पा फीवर सर चढ़ गया है. वायरल हो रही क्लिप में उन्हें ठीक उसी तरह से कदम उठाते हुए दिखाया गया है, जैसा कि अल्लू अर्जुन ने फिल्म में किया था. इसके साथ ही उन्होंने चप्पल फिसलने वाला सीन भी शामिल किया है.
Watch : शादी के लिए सज-धज कर बुलेट पर निकली दुल्हन, स्वैग ऐसा कि देखने वाले देखते ही रह गए
फिलहाल वीडियो को शेयर करते हुए डेविड वॉर्नर ने कैप्शन देते हुए लिखा "पुष्पा आगे क्या है?" बता दें कि डेविड वॉर्नर को इंस्टाग्राम पर 7.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं उनकी इस लिस्ट में इंडियन फैन की संख्या सबसे ज्यादा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खबर लिखे जाने से 10 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को 5.5 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. जिसे अभी तक 1.2 मिलियन यूजर्स ने लाइक भी किया है.