Watch: David Warner पर फिर चढ़ा Pushpa का रंग, इस बार एक्शन सीन में लगा रहे ‘सिक्स’
Viral Video: फिल्म पुष्पा (Pushpa) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को काफी प्रभावित किया है. उन्होंने इस फिल्म पर एक बार फिर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
Watch Video: फिल्म पुष्पा (Pushpa) का क्रेज यूं तो इन दिनों हर तरफ नजर आ रहा है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा रंग ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (Cricketer David Warner) पर चढ़ा नजर आता है. डेविड वॉर्नर (David Warner) इस फिल्म के गाने पर डांस करते हुए एक के बाद एक लगातार कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल चुके हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक और वीडियो (Video) पोस्ट किया है. इस बार वह डांस नहीं, बल्कि फिल्म के एक्शन सीन में हाथ आजमाते दिख रहे हैं. चलिए आपको भी दिखाते हैं पूरा वीडियो.
इस बार पूरे हीरो बन गए डेविड
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि डेविड वॉर्नर (David Warner Video on Pushpa Movie) ने फिल्म पुष्पा के कुछ बेहतरीन एक्शन सीन को चुन रखा है, इसके बाद उन्होंने इन सभी सींस में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के चेहरे पर अपना चेहरा मर्ज कर दिया है. चेहरे को इतनी बारीकी से मर्ज किया गया है कि आपको एक पल के लिए भी नहीं लगेगा कि यह फेस मर्जर है. वीडियो (Video) देखकर ऐसा लगता है कि डेविड वॉर्नर ही फिल्म के असली हीरो हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : 73rd Republic Day Parade: दिल्ली की ठंड में परेड से पहले IPL ट्यून पर कुछ इस तरह भारतीय सेना के जवानों का जोश हुआ गर्म
मिल चुके हैं करीब 30 लाख व्यू
सोशल मीडिया यूजर्स डेविड वॉर्नर (David Warner) के इस अवतार को काफी पसंद कर रहे हैं. उनका यह वीडियो (Video) भी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. डेविड वॉर्नर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अल्लू अर्जुन ने एक्टिंग को काफी आसान बना दिया है’. डेविड वॉर्नर का यह वीडियो कितना पॉपुलर हो रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस वीडियो को अबतक करीब 30 लाख बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो (Video) पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Watch: कुल्हड़ पिज्जा देख उड़े सभी के होश, स्वाद के कायल हो जाएंगे आप
पहले भी बना चुके हैं कई वीडियो
बता दें कि फिल्म पुष्पा (Film Pushpa) पर डेविड वॉर्नर का यह पहला वीडियो नहीं है. वह इससे पहले भी इस फिल्म पर कई वीडियो बनाकर पोस्ट कर चुके हैं. पिछले दिनों इन्होंने फिल्म के गाने ‘श्रीवल्ली’ (Shrivalli Song) का हुक स्टेप्स करते हुए वीडियो शेयर किया था. इससे पहले वह इस फिल्म के डायलॉग पर भी वीडियो डाल चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर भी उन्होंने एक वीडियो बनाया था.