इधर अखबार में छपी श्रद्धांजलि की खबर! उधर मुर्दाघर में जिंदा हो उठा शख्स, हैरान कर देगा केरल का मामला
यह घटना केरल के कन्नूर के एकेजी कोऑपरेटिव हॉस्पिटल में घटी, जहां एक मृत मान लिए बुजुर्ग को मुर्दाघर में ले जाया जा रहा था. परिवार वालों को खबर कर दी गई थी कि शख्स की मौत हो चुकी है.
![इधर अखबार में छपी श्रद्धांजलि की खबर! उधर मुर्दाघर में जिंदा हो उठा शख्स, हैरान कर देगा केरल का मामला Dead person comes alive in AKG hospital in Kerala his condition is now improving goes viral इधर अखबार में छपी श्रद्धांजलि की खबर! उधर मुर्दाघर में जिंदा हो उठा शख्स, हैरान कर देगा केरल का मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/15/dfb7f48ca3db427b1b94d09da166253b1736944895062855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: सोचिए किसी के घर में मय्यत का मातम हो, अखबार में श्रद्धांजलि सभा का आमंत्रण छप चुका हो और मरने वाला शख्स मुर्दाघर में सांस लेने लगे तो क्या होगा? जाहिर सी बात है कि आप उल्टे भी लटक जाएं तो भी कोई आपकी इस बात पर यकीन नहीं करेगा. लेकिन हाल ही में केरल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स की सांसे उस वक्त वापस लौट आयीं, जब वो मुर्दाघर में एक लाश बनकर पड़ा हुआ था. मामला जिसने भी जाना उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
मुर्दा शख्स के जिस्म में लौट आई जान
दरअसल, यह घटना केरल के कन्नूर के एकेजी कोऑपरेटिव हॉस्पिटल में घटी, जहां एक मृत मान लिए बुजुर्ग को मुर्दाघर में ले जाया जा रहा था. परिवार वालों को खबर कर दी गई थी कि शख्स की मौत हो चुकी है. परिवार ने अंतिम संस्कार के लिए पूरी तैयारी कर ली थी और अखबार में श्रद्धांजलि सभा के लिए शोक संदेश भी छपवा दिया था. लेकिन हैरानी तब हुई जब शख्स मुर्दाघर ले जाते हुए जिंदा हो गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शख्स फेफड़ों से जुड़ी बीमारी से पीड़ित था और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. वेंटिलेटर का खर्च ज्यादा आने की वजह से परिवार ने मरीज को अपने गृह नगर ले जाने का तय किया. हालांकि, डॉक्टर ने उन्हें कहा था कि वेंटिलेटर से हटाने के पांच मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
अब आईसीयू में है, स्थिति में सुधार आ रहा है
परिवार उन्हें एंबुलेंस से लेकर गृहनगर जा रहा था कि उनका बीपी पूरा नीचे चला गया और उनकी बॉडी में कोई हलचल नहीं दिखी. गृहनगर पहुंच कर परिवार ने पवित्रन नाम के इस शख्स की बॉडी को मुर्दाघर में रखवाने का तय किया. डॉक्टर ने जब उन्हें चेक किया तो उनकी मौत हो चुकी है, लेकिन मुर्दाघर ले जाते वक्त उनकी उंगलियों में हलचल दिखी जिसके बाद उन्हें आईसीयू ले जाया गया. अब पवित्रन आईसीयू में हैं और लोगों के पुकारने पर आंखें भी खोल रहे हैं. हालांकि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन डॉक्टर का कहना है कि बीपी अब सामान्य है और धीरे-धीरे स्थिति में सुधार आ रहा है.
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)