मौत के बाद ताबूत में लेटी महिला ने अचानक खोल ली आंखें! शोक मनाने आए लोगों की निकल गई चीख
Viral Video: ताबूत में रखी महिला की लाश ने अचानक आंखें खोल लीं और वह हलचल करने लगी. जिसके बाद तो मानो देखने वालों की आंखें फटी रह गई. इंटरनेट पर वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है.
Trending Video: फर्ज कीजिए आप किसी की शोक सभा या फिर मय्यत में गए हों. वहां पर चिता या फिर जनाजे में रखा शव अचानक अपनी आंखें खोल ले तो आपकी क्या हालत होगी? यकीनन सोचने भर से आपकी रूह कांप जाएगी. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि एक शोकसभा के दौरान ताबूत में रखी महिला की लाश ने अचानक आंखें खोल ली और वह हलचल करने लगी. जिसके बाद तो मानों देखने वालों की आंखें फटी रह गई. इंटरनेट पर वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है.
ताबूत में सोई महिला ने खोली आंखें
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक ताबूत के अंदर लेटी हुई महिला अचानक अपनी आंखें खोलते हुए दिखाई दे रही है. इस घटना ने लोगों को डरा दिया, जिसके बाद ताबूत के पास खड़े लोगों की चीखें निकल गई और हर कोई स्तब्ध रह गया. देखते ही देखते मामला इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया. वीडियो में दिखाया गया कि महिला को मृत मानकर ताबूत में रखा गया था. लेकिन जैसे ही ताबूत को बंद किया जाने लगा, उसने अपनी आंखें खोल दीं और हलचल करने लगी. यह देखकर आसपास खड़े लोग हैरान रह गए और वहां अफरा-तफरी मच गई.
A video of a woman seemingly coming back from the dead is going viral.
— DramaAlert (@DramaAlert) December 8, 2024
But here is the truth. 🧵 pic.twitter.com/L860jTS5S0
क्या है वीडियो की सच्चाई?
वीडियो को खौफनाक बताया गया है क्योंकि जिस तरह से महिला अचानक अपनी आंखें खोलती है, वह कहानी में दिलचस्पी रखने वाले दर्शकों को चौंका देता है. कुछ लोगों को शुरू में शक था कि यह मौत के बाद मांसपेशियों के नुकसान के कारण अचानक शव की आंखें खुलने का मामला था. आमतौर पर, आंखों को सिलने या चिपकाने के लिए एम्बेल्मर, टांके या गोंद का इस्तेमाल किया जाता है ताकि वे न खुलें और शोक मनाने वालों के लिए अजीब स्थिति पैदा न हो. हालांकि, ऐसा नहीं था, क्योंकि बाद में वीडियो से पता चला कि वीडियो को इस तरह से तैयार किया गया था कि शॉक वैल्यू से आने वाले वायरल एलिमेंट्स पर जोर दिया जा सके. सच्चाई जानने के बाद, सोशल मीडिया ने कथित तौर पर भ्रामक चरित्र के लिए वीडियो पर निशाना साधा.
A second video, which is not being shared, looks far more staged.
— DramaAlert (@DramaAlert) December 8, 2024
Her lungs are also clearly moving normally too. pic.twitter.com/v1gORil3xt
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स रह गए हैरान
वीडियो को @DramaAlert नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 4.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह बेहद डरावना था, मेरे तो पसीने छूट गए. एक और यूजर ने लिखा...ये किस तरह की जिद है वायरल होने की. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या ड्रामा है, मैं डर गया.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग