इन दिनों सोशल मीडिया पर डरावने और दिल-दहला देने वाले मंजर को दिखाते वीडियो की भरमार देखी जा रही है. ऐसे वीडियो यूजर्स को काफी रोमांचित करते हैं, ऐसे में यह तेजी से वायरल होते देखे जाते हैं. अमूमन जहरीले सांपों को कोई सपने में भी देखना पसंद नहीं करता लेकिन इन्हीं सांपों के खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया पर हर कोई देखना चाहता है.


सोशल मीडिया पर आए दिन जरहरीले और फूर्तीले सांपों को रोजाना वायरल होते देखा जा रहा है. हाल ही में सांपों का एक वीडियो तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है. जिसमें एक सांप को मछली का शिकार होते देख सकते हैं. वहीं एक अन्य सांप को उस मछली का ही शिकार करते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. 






वायरल हो रही क्लिप में देखा जा सकता है कि तालाब किनारे घात लगाए सांप को मछली ने ही अपना शिकार बना लिया. वीडियो में मछली के मुंह में सांप के मुंह को फंसा देखा जा सकता है. वहीं सांप के तड़पने के कारण मछली भी पानी के बाहर आ गई. पानी से बाहर आने के कारण वह आसान शिकार बन जाती है और एक अन्य सांप मछली को डस कर उसे ही अपना शिकार बनाते नजर आता है.


फिलहाल शिकारी के शिकार बनने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिमाग घुमाने के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देख यूजर्स काफी हैरत में पड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों की तादाद में व्यूज मिल गए हैं. जिसे देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
तालाब में उतरी बत्तख के पीछे बिना डरे बच्चों ने लगाई छलांग, दिल जीत रहा वीडियो


ट्रैम्पोलिन से उतरने में मदद करने के लिए बहन के आगे झुका भाई, दिल जीत लेगा वीडियो