मरने के बाद इंसान के साथ क्या होता है, यह जानने की इच्छा हर किसी को रहती है. मरकर वापस जिंदा हुए लोगों ने मौत के बाद के सफर से जुड़ी कई बातें उजागर की हैं. इसको लेकर हर किसी का अपना एक अलग एक्सपीरियंस रहा है. अब रॉयल शेक्सपियर कंपनी के एक्टर शिव ग्रेवाल ने जिंदगी के बाद की जर्नी से जुड़े कुछ राज खोले हैं. दरअसल 50 साल के ग्रेवाल को सीरियस कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. ग्रेवाल 7 मिनट तक मौत के मुंह में रहे, जहां उन्होंने बहुत सी चीजें देखीं और महसूस कीं. 


लंदन के पेखम के रहने वाले शिव ग्रेवाल ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी 7 मिनट के लिए मौत हो गई थी. जिस वक्त ग्रेवाल मौत के मुंह में समा रहे थे, उस वक्त डॉक्टर्स उनकी जिंदगी बचाने के लिए CPR दे रहे थे. शिव ने कहा, 'मुझे महसूस हो रहा था कि मैं मर चुका हूं. मुझे पता था कि मेरा ब्रेन डेड हो रहा है और मदद के लिए चिल्ला रहा है. हालांकि इस दौरान मैंने कुछ ऐसा महसूस किया, जो मेरे शरीर से बिल्कुल अलग था. मैं होश में नहीं था, लेकिन फिर भी अपनी भावनाओं और संवेदनाओं को महसूस कर पा रहा था.'


2013 की घटना


ग्रेवाल ने आगे कहा, 'मैं अपनी जिंदगी और अपनी पत्नी के पास वापस लौटना चाहता था. मैं जिंदा रहना चाहता हूं. मैंने मांग की कि मुझे वापस जाना है. इसके बाद मुझे जिंदगी में वापस लौटने की इजाजत मिल गई.' शिव ने बताया. 'मौत के दौरान मेरे पास कोई शरीर नहीं था. सबकुछ पानी में तैरने जैसा था. मैं काफी वजनहीन और दुनिया से अलग महसूस कर रहा था. एक समय ऐसा था जब मैं चांद की यात्रा कर रहा था और पूरे स्पेस और उल्कापिंड को देख सकता था.' ग्रेवाल के साथ यह घटना 9 फरवरी 2013 में हुई थी. 


अब मौत से नहीं लगता डर


मरने के लगबग 7 मिनट के बाद डॉक्टर ने उनके रुके हुए दिल को फिर से शुरू कर दिया. ग्रेवाल कहते हैं कि मौत के बाद मिले अनुभव ने जिंदगी पर उनके विश्वास को और ज्यादा मजबूत बनाने का काम किया है. अपने इसी अनुभव की वजह से उन्हें अब मौत से डर नहीं लगता और इस बात का एहसास भी हो गया है जिंदगी में जो कुछ भी है, वह कितना कीमती है. 


ये भी पढ़ें: महिला ने आधी रात को पेड़ पर लटका देखा 'भूत', खौफ में गुजरी रात, सुनने लगी 'हनुमान चालीसा'- Video