Trending Video: दीपक कलाल एक फेमस सेलिब्रिटी हैं जो आए दिन अपनी हरकतों की वजह से विवादों में बने रहते हैं. लड़ाई झगड़े गाली गलौच अक्सर उनकी वायरल वीडियो का हिस्सा रहते हैं. कई वीडियो में दीपक कलाल अपने गुस्से पर काबू खोते दिखाई पड़ते हैं तो कई मौकों पर वो खुद अपनी हरकतों की वजह से पिट जाते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दीपक कलाल फ्लाइट में एक पैसेंजर के साथ उलझते और हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले दीपक कलाल ड्रामा क्वीन राखी सावंत से भी उलझते हुए दिखाई दे चुके हैं.


दीपक कलाल की फ्लाइट में हुई झड़प


वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक कलाल एक फ्लाइट में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जो नागपुर के भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हुई है. एयर होस्टेज पैसेंजर को बोल रही है कि आप लोग बैठ जाइए, लेकिन इतने में दीपक कलाल खड़े होकर अपनी साथी यात्री से बहस करने लगते हैं. बहस करते हुए वो कहते हैं कि दीपक कलाल कौन है तू जानता है? नाम चलता है दीपक कलाल का. इसके बाद पैसेंजर बोलता है कि मैं आपको नहीं जानता, आप जो भी हो प्लीज बैठ जाइए. इसके बाद दीपक कलाल का पारा गर्म हो जाता है और वो अपने साथी पैसेंजर के साथ हाथापाई पर उतर आते हैं.






को-पैसेंजर ने खूब की ठुकाई


बहस बाजी के दौरान दीपक कलाल अपने साथी पैसेंजर के ऊपर बैग फेंक कर हमला कर देते हैं, जिसके बाद शख्स का भी पारा चढ़ जाता है और जवाबी हमले में वो भी दीपक कलाल के दो चार मुक्के रसीद कर देता है. इसके अलावा शख्स दीपक कलाल के ऊपर बैग भी फेंक कर मार देता है. दोनों के बीच छिड़ी यह झड़प देखते ही देखते बेकाबू हो जाती है और दोनों एक दूसरे पर लगातार हमला करने लग जाते हैं. तभी फ्लाइट की फीमेल स्टाफ वहां आती है और दोनों के झगड़े को सुलझाती है. गौरतलब है कि दीपक कलाल राखी सावंत से झगड़े के बाद हाइलाइट हुए थे, जिसमें पहले तो दोनों ने शादी करने का फैसला किया था और फिर दीपक कलाल ने राखी सावंत पर करोड़ों रुपये के घपले का आरोप लगाया था, हालांकि मामला कुछ वक्त बाद शांत हो गया था.


यह भी पढ़ें: इस तरह से काटेंगे मिर्च तो कभी नहीं जलेंगे हाथ, देसी जुगाड़ का वीडियो हो रहा वायरल


यूजर्स ने लिए जमकर मजे


वीडियो को deepakkalalofficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 44 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया जा चुका है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये कौन सी फ्लाइट है जिसमें केवल लड़कियां ही आती हैं. एक और यूजर ने लिखा...अरे भाई किसी दिन वीडियो बनाने के चक्कर में कोई पेलकर चला जाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....दीपक कलाल की अकड़ निकाल दी.


यह भी पढ़ें: 'लो चली मैं' देवर की शादी में भाभी ने डांस से उड़ाया गर्दा! वीडियो देख यूजर्स बोले हमारा तो सब कुछ लुट गया