Watch: कजाकिस्तान में भीषण ठंड के कारण बीच सड़क पर जमा हिरण, कैमरे में कैद हुई घटना
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक हिरण बीच सड़क पर जमा हुआ नजर आ रहा है. घटना कजाकिस्तान की बताई जा रही है.
Viral Video of deer freeze in Kazakhstan: दुनिया में ठंड अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है. स्नोफॉल से लेकर पानी जमने तक की खबरें अब आम सी लगती है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर भीषण ठंड का एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक हिरण बीच सड़क पर जमा हुआ नजर आता है. घटना कजाकिस्तान की बताई जा रही है. जहां -56 डिग्री तापमान होने के कारण हिरण बीच सड़क पर ही जम गया था.
सड़क पर दौड़ते हुए जैसे ही रुका दोबारा जम गया हिरण
ठंड के मौसम में तापमान में गिरावट आना आम बात है. लेकिन कुछ देशों में तापमान का पारा बहुत अधिक नीचे लुढ़क जाता है. जैसे कजाकिस्तान के इस वीडियो को ही देख लीजिए. ठंड इतनी है कि बीच सड़क पर ही हिरण जम गया. वीडियो के शुरुआत में ही एक हिरण जमा हुआ नज़र आता है. स्थानीय लोग उस हिरण की मदद करने के लिए उसके पास जाने की कोशिश करते हैं. लोगों को आता देख हिरण वहां से भागने लगता है. भागत-भागते जैसे ही वह सड़क पर रुकता है दोबारा जम जाता है. स्थानीय लोग उसे पकड़कर लिटा देते हैं. फिर उसे गरमाहट देने का इंतजाम करते हैं. वीडियो के अंत तक हिरण जिंदा नजर आता है.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
ऐसा हुआ क्यों?
वीडियो के मुताबिक हिरण जमने का मुख्य कारण बर्फबारी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीषण ठंड के कारण इलाके में काफी मात्रा में बर्फबारी हुई भी है. साथ ही तापमान लुढ़क कर -56 डिग्री पहुंच गया है. ऐसे में कई जानवरों को इस भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल ठंड की चपेट में हिरण आ गया है. लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को खूब पसंद किया है. साथ ही हिरण की मदद करने वाले लोगों की तारीफ भी की है.