Viral Video: हिरण ने बाइक सवार शख्स को मारी जोरदार टक्कर, घायल हालत में सड़क पर ही गिरा व्यक्ति
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिरण ने बाइक सवार शख्स को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार शख्स घायल होकर वहीं सड़क पर गिर गया.
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. वहीं सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. हालांकि कई बार ये जानवर इंसानों को भी काफी नुकसान पहुंचा देते हैं. इससे जुड़ा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिरण ने बाइक सवार शख्स को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार शख्स घायल होकर वहीं सड़क पर गिर गया. अगर आप दोपहिया वाहन से वन क्षेत्रों से गुजर रहे हैं तो सावधान रहें. हाल ही में सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल से उछलता-भागता हुआ एक वयस्क सांभर हिरण तेज रफ्तार वाहन चालक से टकरा गया.
देखें वीडियो---
View this post on Instagram
ये पूरा हादसा पीछे से आ रहे एक अन्य वाहन चालक के कैमरे में कैद हो गया. रोड एक्सीडेंट का ये वीडियो मध्य प्रदेश के बालाघाट उकवा-समनापुर मार्ग का बताया जा रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि एक सांभर अचानक सड़क के एक छोर से भागता हुआ दूसरे छोर पर जा रहा था, तभी एक वाहन चालक सांभर की चपेट में आ गया.
वहीं घटना को लेकर जानकारों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण इन दिनों वन्यप्राणी पानी की तलाश में भटकते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अभी तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं यूजर्स कमेंट बॉक्स में हैरानी भी जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: धूप से बचने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, वायरल वीडियो में दिखा जुगाड़
Viral Video: टीचर के बर्थडे सेलिब्रेशन में स्टूडेंट ने की ऐसी हरकत, माहौल गर्माया और फिर हुआ कुछ ऐसा