Video: पानी पीते समय बिजली की तरह आई मौत, तेजी से उछल कर मगरमच्छ के हमले से बची हिरण
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक मगरमच्छ तालाब किनारे पानी पी रहे हिरण पर हमला करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के दिलों की धड़कन थम गई है.
Amazing Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ हैरतअंगेज वीडियो की भरमार देखी जा रही है. जिनमें सबसे ज्यादा वीडियो खूंखार जानवरों के होते हैं. वहीं अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स भी शिकार कर रहे कुछ जंगली जानवरों के वीडियो की फिराक में नजर आते हैं. ऐसे वीडियो अक्सर यूजर्स में रोमांच का स्तर बनाए रखते हैं और उनका मनोरंजन करते नजर आते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें एक हिरण को जंगल की बीच एक तालाब के किनार पानी पीते देखा जा रहा है. जंगल में किसी भी जानवर की जिंदगी का भरोसा नहीं होता है. कब कौन सा शिकारी जीव किसे अपना शिकार बना ले इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. ऐसे में हर जीव को हमेशा चौकन्ना देखा जाता है.
Reflex!!!! pic.twitter.com/tSCGRXsn2V
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) November 29, 2022
वीडियो हुआ वायरल
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर IFS अधिकारी सम्राट गौड़ा ने शेयर किया है. वीडियो में एक हिरण को तालाब के पास पानी पीते देखा जा रहा है. इसी दौरान पानी के अंदर घात लगाकर बैठा एक मगरमच्छ तेजी से पानी के बाहर आते दिखाई देता है जो हिरण को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है.
यूजर्स की धड़कनें बढ़ा रहा वीडियो
फिलहाल आज हिरण का दिन था और वह पानी पीते समय काफी चौकन्ना रहता है. यहीं कारण है कि वह मगरमच्छ के पानी से बाहर आने से पहले ही तेजी से उछल कर भाग जाता है. फिलहाल वीडियो को देख यूजर्स दंग रह गए हैं. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 21 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. ज्यादातर यूजर्स ने कमेंट कर इस वीडियो को दिल की धड़कने तेज कर देने वाला वीडियो बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video: भूखे कुत्ते को शख्स ने खाने को दिए अंडे,