Watch: चुपके से आए चीते ने किया जानलेवा हमला, मौत सामने होने पर भी नहीं घबराया हिरण
सोशल मीडिया पर शिकार की कोशिश करते दिखाई दे रहे एक चीते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चीता को सामने देखने के बाद भी हिरण घबराता नहीं है.
जंगलों में मांसाहारी जानवरों को आमतौर पर जंगली जानवरों का शिकार करते देखा गया है. जंगल की फूड चेन में शेर, चीते, बाघ और तेंदुए सबसे ऊपर होते हैं, जो की बाकी जीवों का शिकार करते देखे जाते हैं. जंगलों में खुंखार जानवरों का शिकार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक हिरण को अपना शिकार बनाने की फिराक में दिख रहे चीता का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में चीता धीरे-धीरे चुपके से हिरण के पास आ जाता है. इस दौरान हिरण चुपचाप घास खाने में मगन दिखाई दे रहा है. अचानक ही चीता उस पर हमला करते दिखाई देता है. इस दौरान हिरण भी फुल कॉन्फिडेंस दिखाते हुए वहां से एक कदम भी पीछे नहीं हटाता है. वहीं दोनों के बीच लोहे के तार की बाड़ होने के कारण चीता, हिरण का शिकार करने में असमर्थ दिखाई देता है.
Window shopping by Cheetah… pic.twitter.com/x3p7PvdNS6
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 12, 2022
अमुमन देखा गया है कि शिकारी जानवरों को आते देख जंगलों में बाकी जानवर अपनी जान बचाने के लिए दौड़ लगाते देखे जाते हैं. वहीं हिरण के एक कदम भी पीछे नहीं हटाने को लेकर सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है और हिरण के कॉन्फिडेंस की सराहना कर रहा है.
वीडियो को सोशल मीडिया पर भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. जिसे सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 59 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है, इसी के साथ ही तकरीबन 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है, वहीं ज्यादातर यूजर्स इसे देखा काफी हैरान हो रहे हैं. जो लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: आईटीबीपी वॉरियर डॉग्स जूली और ओक्साना ने दिया 13 फाइटर पिल्लों को जन्म, वीडियो वायरल
शख्स की फूंक में ही है इतना दम कि भरी बोतल को बिना छुए गिरा डाला, देखें मजेदार वीडियो