Trending Video: आप कभी न कभी ओला या उबर जैसी टैक्सी सर्विस में बैठे तो होंगे ही. दिल्ली एनसीआर में इन कंपनियों की के अलावा भी प्राइवेट टैक्सियों की भरमार है. आपको दिल्ली एनसीआर में हर तीसरी गाड़ी टैक्सी के रूप में दिख जाएगी. जिनमें 2 लाख रुपये से लेकर 15 लाख तक की कारें इस्तेमाल होती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देखने के बाद आप अपना सिर पीटने लगेंगे. दरअसल, दिल्ली से सटे गुड़गांव का ये वीडियो है, जहां पर डिफेंडर कार को एक शख्स टैक्सी के तौर पर चलाते हुए दिख रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली में डिफेंडर कार की कीमत ऑन रोड 2 करोड़ रुपये के करीब है.
2 करोड़ की डिफेंडर को बनाया टैक्सी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जहां पर 2 करोड़ रुपये की कार को एक शख्स टैक्सी के तौर पर चला रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार पर पीले रंग की नंबर प्लेट लगी हुई है जो कि टैक्सी नंबर है और कार के साइड पर आम टैक्सीयों की तरह मालिक का नाम और उसकी जानकारी दी हुई है. डिफेंडर के बगल में चल रही एक कार से इस वीडियो को शूट किया गया है. 2 करोड़ रुपये की कार को इस तरह से टैक्सी में चलता देख हर कोई हैरान है.
यह भी पढ़ें: घर में रखे जेवरों पर हाथ साफ कर गए दिवाली की सफाई करने आए लोग, ऑनलाइन की थी बुकिंग
इससे पहले भी दिख चुके ऐसे कारनामे
दिल्ली एनसीआर से इस तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. ये पहली बार नहीं है कि इस तरह की महंगी कार को किसी ने टैक्सी बनाकर चलाया हो. इससे पहले भी एक वीडियो में बीएमडब्ल्यू और जगुआर जैसी कारों को लोग टैक्सी बना कर चलाते हुए दिखाई दिए थे. एक वीडियो में तो शख्स हार्ले डेविडसन बाइक पर जोमैटो डिलीवरी करते हुए दिखाई दिया था.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे छोटी खुदाई मशीन! एक्सकेवेटर की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप
किराए में तो पूरा घर जाएगा, बोले यूजर्स
वीडियो को drivewithabhi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये हरियाणा है दोस्त, यहां कुछ भी संभव है. एक और यूजर ने लिखा..भाई किराये में तो पूरा घर ले लेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये सब क्या देखना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: हम तो चले मोमोज बेचने! इस मोमोज वाले की एक दिन कमाई जान बोले यूजर्स, आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर