Viral Video: कई बार होटल या रेस्टोरेंट में ऐसे ग्राहक आ जाते हैं जो मैनेजर और स्टाफ के लिए सिरदर्द साबित होते है. इसके अलावा वह दूसरे लोगों को भी तंग करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आने के बाद ऐसी घटनाएं अब कैमरे में कैद कर ली जातीहैं और सभी को ग्राहक की हरकतें दिखाने के लिए शेयर किया जाता है. 


हाल ही में एक ऐसा ही वाकया अमेरिका के अर्कांसस में मैकडॉनल्ड्स आउटलेट में हुआ. दरअसल यहां एक महिला ने कॉफी का ऑर्डर दिया. कॉफी तैयार करने के लिए महिला से पांच मिनट का वक्त मांगा गया लेकिन जब 5 मिनट में कॉफी नहीं मिली तो महिला ने गुस्से में आकर खाने की ट्रे और टेबल नीचे गिरा दिया. जब महिला को पुलिस में कंप्लेन दर्ज कराने की धमकी दी गई तब उसकी नाराजगी कम हुई. उसने कहा कि वह डायबिटीज की मरीज है और शरीर में शुगर की कमी से वह इस तरह का व्यवहार करती है. इस पूरी घटना को एक कस्टमर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. 



सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो


न्यूजवीक के मुताबिक, इस क्लिप को टिकटॉक पर "till.bad.decisions" हैंडल से शेयर किया गया था. इस वीडियो को 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. ViralHog द्वारा इस क्लिप को यूट्यूब पर भी शेयर किया गया. इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले कस्टमर ने बताया, 'मेरे लोकल मैकडॉनल्ड्स में लाइन में खड़े होने के दौरान, वीडियो में दिख रही महिला ने पूछा कि क्या कॉफी बनाने में पांच मिनट लगते हैं. मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारी ने जवाब दिया कि सच में इसमें पांच मिनट का वक्त लगता है क्योंकि इस पर टाइमर है. इसके बाद महिला ने कहा कि उसे थोड़ा प्रोफेशनल होना होगा'. 


वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने बताया कि इसके बाद महिला ने अपना आपा खो दिया. वह धीरे से आगे बढ़ी और स्लो मोशन में खाने की ट्रे जमीन पर गिरा दी. फिर टेबल को नीचे गिरा दिया. जब मैनेजर ने कहा कि वह नॉन इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुला सकती है. तब महिला वापस अपनी जगह चली गई और कहा कि वह डायबटिज की मरीज है शुगर लेवल कम होने पर वह ऐसा करने लगती है. मैनेजर ने नॉन-इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया. जब तक वहां पुलिस पहुंची तब तक महिला जा चुकी थी. इस घटना को रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने यह वीडियो पुलिस को दिखाया. 


लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रिया


महिला के इस हरकत पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि कॉफी से शुगर लेवल नहीं बढ़ता है. वह जूस या कूकीज खा सकती थी. वहीं यूट्यूब पर एक यूजर्स व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि कितनी पॉवरफुल महिला है एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में जाकर कार्मचारियों को धमका रही है.  


यह भी पढ़ें


Vitamin B12 Benefit: विटामिन बी-12 से भरपूर 5 प्राकृतिक खाद्य पदार्थ, शरीर को मिलेंगे ये 5 फायदे


Social Media Down: फेसबुक-इंस्टाग्राम हफ्ते में दूसरी बार हुआ डाउन, कंपनी ने यूजर्स से मांगी माफी