New Delhi: छोटी बच्ची की बड़ी उपलब्धि, 3 साल की उम्र में सबसे तेज़ Cubes हल कर बनाया रिकॉर्ड
Viral Record: दिल्ली की 3 साल की बच्ची दिविशा भंसाली पांच मिनट में क्यूब्स को हल कर सकती है. जिसके लिए उसने सबसे कम उम्र के क्यूब सॉल्वर (Youngest Cube Solver) होने का एक पुरस्कार जीता है.
Trending: भारत की राजधानी दिल्ली में रहने वाली 3 साल की बच्ची दिविशा भंसाली इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 3 साल की ये छोटी सी बच्ची पांच मिनट में क्यूब्स (Cubes) को हल कर सकती है. आपको बता दें कि उसके नाम पहले से ही एक रिकॉर्ड है और अब उसने सबसे कम उम्र के क्यूब सॉल्वर के लिए भी एक पुरस्कार जीत लिया है.
छोटी बच्ची की बड़ी उपलब्धि
दिल्ली के विवेक विहार में रहने वाली दिविशा पहले ही थ्री-लेयर्ड, टू-वे और प्रीमिक्स क्यूब्स (Premix Cubes) को हल करके सबसे कम उम्र के क्यूब सॉल्वर (Cube Solver) का इनाम जीत चुकी हैं. अब इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात है कि दिविशा ने यह उपलब्धि केवल पांच मिनट में हासिल कर ली है. इंडियन क्यूब एसोसिएशन (Indian Cube Association) के मुताबिक जिस बच्चे के नाम पहले यह रिकॉर्ड था उसको इसे सॉल्व करने में तीन घंटे का समय लगा था. अब इसने सबसे कम उम्र के क्यूब सॉल्वर (Youngest Cube Solver) होने का एक पुरस्कार जीता है.
क्या कहती हैं दिवीशा की मां
बच्ची की मां आरती ने बताया कि उन्हें हमेशा से ही क्यूब खुद हल करने का शौक था इसलिए उसने दो साल की उम्र से ही अपनी बेटी को बेसिक्स (Cube Basics) पढ़ाना शुरू कर दिया था. एक दिन पढ़ते हुए दिविशा ने एक क्यूब लिया और उसे हल करना शुरू किया. दिविशा की मां का दावा है कि उन्होंने केवल 40 दिनों में दिविशा को क्यूब (Cube) हल करना पढ़ा दिया था.
ये भी पढ़ें:
Indian Coast Guard ने समुद्र तट पर पानी के अंदर फहराया तिरंगा, देखिए ये अनोखा जुनून
Indore: भारत का नक्शा बनाने वाली सबसे बड़ी मानव श्रृंखला का बना विश्व रिकॉर्ड, देखिए वायरल वीडियो