Delhi Air Pollution: आंखों में जलन, बीमारियों का बढ़ा खतरा, दिल्ली की ज़हरीली हवा पर क्या बोले लोग?
Delhi Air Quality: दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी पर लोग काफी नाराज लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली एनसीआर और आस-पास के इलाकों की हवा बेहद ख़राब होने लगी है.'
Delhi Air Polution: दिल्ली में दिवाली से पहले हवा जहरीली बन गई है. दिल्ली और इसके आसपास के शहरों में बुधवार को धुंध छायी रही और रात के दौरान तापमान में गिरावट और हवा नहीं चलने के कारण राजधानी की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई. शहर का एक्यूआई सुबह 10 बजे 471 दर्ज किया गया, जो इस माौसम में अब तक का सबसे अधिक है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को सुबह ‘‘अत्यधिक गंभीर’’ श्रेणी में चली गयी, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण फैला रहे ट्रकों, वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों और सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध समेत तमाम आपात उपाय लागू करने की आवश्यकता होती है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा तैयार किए गए नीति दस्तावेज के अनुसार, ये कदम केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के अंतिम चरण के तहत उठाए जाते हैं और आदर्श रूप में राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के 450 के आंकड़े को पार करने से कम से कम तीन दिन पहले लागू किए जाने चाहिए.
दिल्ली की खराब हो रही हवा
दिल्ली के लिए केंद्र की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, दिल्ली की एयर क्वालिटी कुछ और दिन तक ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहने के आसार हैं. शहर में एक्यूआई बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे 351 से बढ़कर शुक्रवार को सुबह नौ बजे 471 पर पहुंच गया जो अत्यधिक प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि के कारण प्रदूषण स्तर में अचानक वृद्धि को दर्शाता है.
शहर में 24 घंटे का औसत एक्यूआई बृहस्पतिवार को 392, बुधवार को 364, मंगलवार को 359, सोमवार को 347, रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 दर्ज किया गया.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी पर लोग काफी नाराज लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री बता सकते हैं हवा पंजाब की पराली से नहीं गाजा पर इजरायल की बमबारी से बिगड़ी है दिवाली पर बम न फोड़े.', एक और यूजर ने लिखा, 'दिल्ली एनसीआर और आस-पास के इलाकों की हवा बेहद ख़राब होने लगी है. यह नई बात नहीं है, हर साल यही हाल दिखता है.'
1950 की दिल्ली: स्वच्छ हवा, शांत वातावरण व बगैर धुंए के आसमान।
— Utsav Kumar (@utsavbihar) November 3, 2023
पोस्ट साभार: @IndiaHistorypic#DelhiPollution pic.twitter.com/zCt38XflSC
दिल्ली-एनसीआर में खराब हवा चल रही है और खट्टर सरकार राहत की सांस लेती नजर आ रही है। 😷 #KhattarChokesDelhipic.twitter.com/sO1KbBfS3E
— Shivi (@Shivisharma199) November 3, 2023
ये भी पढ़ें-
Video: डॉग ने फिर दिखाई वफ़ादारी, यूं बचाई मालिक की हमलावरों से जान, वीडियो देख नहीं होगा यकीन!