Diwali पर फोड़े गए ताबड़तोड़ पटाखे, दमघोंटू हुई हवा, वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखें प्रदूषण का हाल
रविवार को देशभर में धूमधाम से दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट किया गया. दिल्ली में बैन के बावजूद लोगों ने धड़ल्ले से पटाखे फोड़े. ऐसे ही हालात देश के कई हिस्सों में देखे गए.
Diwali Pollution: दिवाली के आने से पहले दिल्ली सहित कई राज्यों में प्रदूषण को लेकर नए-नए नियम बनने लग जाते हैं. प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए किसी राज्य में पटाखे पूरी तरह से बैन कर दिए जाते हैं तो कोई राज्य केवल कुछ ही घंटों तक पटाखे फोड़ने की इजाजत देता है. पॉल्यूशन का लेवल हर साल दिवाली के बाद बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. हवा दमघोंटू हो जाती है. लोगों के लिए सांस लेना दुभर हो जाता है. क्योंकि दिवाली के दिन देशभर में भारी मात्रा में पटाखे फोड़े जाते हैं.
रविवार को देशभर में धूमधाम से दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट किया गया. दिल्ली में बैन के बावजूद लोगों ने धड़ल्ले से पटाखे फोड़े. ऐसे ही हालात देश के कई हिस्सों में देखे गए. दिवाली के दिन हवा कुछ हद तक साफ देखी गई. लेकिन जैसे-जैसे सवेरा होने लगा, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम सहित कई इलाकों में धुंध छाने लगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहले से ही प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, ऐसे में दिवाली पर फोड़े गए पटाखों ने स्थिति को और ज्यादा मुश्किल बना दिया. कई इलाकों में AQI 999 तक पहुंच गया, जो हैरान करने वाली बात है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं कई तस्वीरें और वीडियो
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं, जो दिवाली पर की गई आतिशबाजी के गंभीर परिणाम को दिखा रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दिवाली ने हवा को कितना जहरीला बना दिया है. इसकी वजह से वायु गुणवत्ता पर कितना बुरा असर पड़ा है.
तस्वीर-1:
तस्वीर-2:
तस्वीर-3:
वीडियो-4:
तस्वीर-5: