Trending Arvind Kejriwal Doppelganger Video: सोशल मीडिया पर आपको ऐसे कई कंटेंट क्रिएटर मिल जाएंगे जो काफी हद तक पॉपुलर पॉलिटिशियन या फिर बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस की तरह दिखते हैं, यहां तक कि ये उनकी परफेक्ट नकल भी उतार लेते हैं. इन सेलिब्रिटी के हमशक्ल भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते दिखाई देते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक हमशक्ल के वीडियो ने धमाल मचा दिया है, जिसे देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे. 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के एक हमशक्ल को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चाट बेचने वाली एक ऐसी ही क्लिप, इंटरनेट पर सामने आई है. केजरीवाल के हमशक्ल का वीडियो फूडी विशाल नाम के एक फूड व्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कैप्चर किया गया है. इस वीडियो में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसा दिखने वाला एक स्ट्रीट वेंडर, ग्वालियर की सड़कों पर स्वादिष्ट चाट बेचते हुए देखा जा सकता है. इसकी मूंछें, आंखें, चेहरा और यहां तक की उसके ड्रेस अप में भी आपको अरविंद केजरीवाल की झलक जरूर दिखेगी. इसके अलावा और क्या समानताएं हैं, ये आप खुद इस वीडियो में देख लीजिए.


वीडियो देखिए:






वीडियो को मिले मिलियन व्यूज़


वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फूड ब्लॉगर ने  कैप्शन में लिखा है, "अरविंद केजरीवाल ग्वालियर में चाट बेच रहे हैं" वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये गिनती लगातार सिर्फ बढ़ रही है. एक स्ट्रीट वेंडर और अरविंद केजरीवाल की समानता को देखकर यूजर्स के होश उड़ गए हैं और उन्हें इसे देखकर मजा भी काफी आ रहा है.


वीडियो देख हैरान हुए यूजर्स


यूजर्स ने इस वीडियो पर ढेरों कमेंट करके अपने अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "मैंने सोचा था केजरीवाल जी ही है शायद." एक दूसरे ने कमेंट में कहा, "हाहाहा वाह कमाल है, लेकिन चाट बहुत टेस्टी लग रही है." एक तीसरे इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है कि, "व्हाट ए चाट सरजी," एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "डुप्लिकेट केजरीवाल."  


ये भी पढ़ें:


बजट पेश होते ही ट्विटर पर लोगों ने ऐसे दिया रिएक्शन... ऐसे फनी मीम्स भी हो रहे हैं शेयर