दिल्ली पुलिस कर्मी ने गिटार बजाते हुए गाया गाना, जिसने वीडियो देखा वो ही शेयर कर रहा है...
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल्ली पुलिस के एक जवान रजत राठौर को बॉलीवुड सॉन्ग 'आबाद बर्बाद' को गाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.
Amazing Viral Video: अक्सर हमें सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें कई बार उन्हें गलत करते देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ता है तो कई मामलों में पुलिसकर्मियों को बच्चों से लेकर बड़ों की मदद करते देख हर कोई उनकी सराहना करता है. फिलहाल इन दिनों पुलिसकर्मी राहत-बचाव और सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही अपने अलग रूप में देखे जा रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिल्ली पुलिस के एक कर्मी को गाना गाते देखा गया है.
आमतौर पर मुंबई पुलिस इस मामले में सुर्खियां बटोरने का काम करती है. वहीं बीते समय में हमने इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक पुलिस कर्मी का वीडियो देखा ही है. इसी बीच एक दिल्ली पुलिस कर्मी का वीडियो सामने आया है. जिसमें उसे पुलिस की वर्दी में कार के अंदर बैठ गिटार बजाते हुए गाना गाते देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं. दिल्ली पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने और राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बनाए रखने के लिए जानी जाती है.
View this post on Instagram
गाना गा रहा दिल्ली पुलिसकर्मी
ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो दिल्ली पुलिस के अलग चेहरे को दिखा रहा है. जिसे हर कोई सराह रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर रजत राठौर नाम के एक दिल्ली पुलिस के जवान ने अपनी प्रोफाइल से पोस्ट किया है. वीडियो में पुलिस कर्मी रजत राठौर बॉलीवुड सॉन्ग 'आबाद बर्बाद' को गाते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं. वीडियो में गिटार बजाते रजत राठौर का गाया हुआ यह गाना हर किसी को पसंद आ रहा है.
वीडियो देख प्रभावित हुए यूजर्स
वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स रजत राठौर की सुरीली आवाज की लगातार तारीफ करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रही वीडियो को खबर लिखे जाने तक 65 हजार से बार देखा जा रहा है. जिसे 8 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक कर लिया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने दिल्ली पुलिस के इस कर्मी को अपना फेवरेट सिंगर बताया है. वहीं ज्यादातर का कहना है कि वह इस तरह की परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः घर बैठे यूं ही अरुण ने खरीदा था ऑनलाइन लॉटरी टिकट, 12 दिन बाद पता चला कि जीत गया 44 करोड़ रुपये