दिल्ली सरकार के पटाखों पर बैन लगाने के बावजूद लोग पटाखे फोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. दिवाली आने में अभी देर है, लेकिन पटाखे फोड़ने का सिलसिला पहले से ही शुरू हो चुका है. पटाखों की वजह से न सिर्फ प्रदूषण का स्तर बढ़ता है, बल्कि लोगों के इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल होने की संभावना भी बढ़ जाती है. अब दिल्ली के शास्त्री पार्क से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पटाखे फोड़ने के कारण एक 11 साल के बच्चे की आंख में गंभीर चोट आई है.
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर किसी व्यक्ति द्वारा पटाखे फोड़े जाने की वजह से बच्चे की एक आंख बुरी तरह जख्मी हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे को इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिस रास्ते से वह गुजर रहा है, वहां किसी ने पटाखा जलाया हुआ है. बच्चा पटाखे के नजदीक से निकल रहा था कि तभी वह फट गया. इस घटना के बाद बच्चे को अपनी आंख पकड़कर तड़पते हुए देखा जा सकता है. बच्चे के साथ हुए इस हादसे के बाद एक लड़का उसकी मदद के लिए नजदीक जाता दिखाई पड़ता है.
पुलिस ने दर्ज की FIR
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि यह घटना 15 अक्टूबर की रात 8 बजे की है. पटाखे की वजह से बच्चे की दाहिनी आंख में चोट लग गई. इस घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस ने इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 286 और 337 के तहत FIR दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि शास्त्री पार्क के रहने वाले इस बच्चे के मामले में ऑल इंडिया मेडिकल हॉस्पिटल से एक मेडिको लीगल केस यानी MLC मिला था. जिसके बाद किसी की जिंदगी को खतरे में डालने और लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया.
दिल्ली में बैन है पटाखे
बच्चे की आंख का इलाज करने के बाद 17 अक्टूबर को उसको डिस्चार्ज कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश जारी है. गली के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बता दें कि दिल्ली में पटाखों की बिक्री करना, निर्माण करना, भंडारण करना, डिलीवरी करना और फोड़ना पूरी तरह से बैन है. ऐसा दिल्ली में प्रदूषण के लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ें: शख्स ने बिना डरे जिंदा मगरमच्छ को अपने कंधे पर उठाया, VIDEO देखकर उड़ गए लोगों के होश