Viral: दिल्ली में मोबाइल चार्जर को लेकर मां-बेटी में संग्राम, जमकर हुई मारपीट, थाने पहुंचा मामला
Daughter Mother Fight on Mobile Charger: बेटी ने आरोप लगाया है कि मां जबरदस्ती कमरे में घुसकर मोबाइल चार्जर ले रही थीं, जिसके बाद मना करने पर उनके साथ मारपीट की.
Delhi News: दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के वसंत विहार इलाके में मोबाइल चार्जर को लेकर मां बेटी के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. मां ने आरोप लगाया है कि बेटी ने उनके साथ मारपीट की और दातों से भी काटा. उधर, बेटी ने आरोप लगाया है कि मां जबरदस्ती कमरे में घुसकर मोबाइल चार्जर ले रही थीं, जिसके बाद मना करने पर उनके साथ मारपीट की. पुलिस ने शिकायत मिलने पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं, इस मामले की जांच में भी जुट गई है.
पुलिस ने बताया, "विक्रम विहार, शंकर विहार में कॉलर की उसकी मां द्वारा पिटाई के संबंध में एक पीसीआर कॉल पीएस वसंत विहार में प्राप्त हुई थी. कॉल प्राप्त होने पर आईओ कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां कॉल करने वाली साक्षी कुमार (22) बेटी कैप्टन संतोष कुमार निवासी 249/2, विक्रम विहार, शंकर विहार, उसके पिता संतोष कुमार, जो भारतीय में कैप्टन हैं नेवी और उनकी मां वंदना कुमार (48) मौजूद थीं. इन सभी की जांच से पता चला कि इनके बीच कई सालों से पारिवारिक विवाद चल रहा है."
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस ने आगे बताया, "पूछताछ करने पर पता चला कि दिनांक 31.03.24 की सुबह मोबाइल चार्जर को लेकर मां-बेटी में बहस हुई और उनके बीच हाथापाई हुई. दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. फोन करने वाली साक्षी ने अपनी मां के खिलाफ बयान दिया था, वहीं दूसरी ओर उसकी मां वंदना कुमार ने अपने पति और बेटी के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा की शिकायत दी थी. दोनों की आरआर अस्पताल में मेडिकल जांच की गई और एमएलसी का इंतजार किया जा रहा है.
मां ने भी दर्ज कराई शिकायत
वहीं, वंदना कुमार की शिकायत पर उनके पति और बेटी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323/341/109 के तहत मामला एफआईआर संख्या 56/24 दर्ज किया गया है. साथ ही, साक्षी कुमार की शिकायत पर उनकी मां के खिलाफ एफआईआर संख्या 57/24, धारा 323/341/506 आईपीसी के तहत दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-
Watch: 100 किमी से ज्यादा की रफ्तार, हाईटेंशन तार, दिल्ली से कानपुर तक ट्रेन की छत पर लेटकर आया शख्स