Watch: दिल्ली में बेकाबू SUV ने कांस्टेबल को मारी जोरदार टक्कर, कई फीट दूर जाकर गिरा पुलिसकर्मी, देखें वीडियो
Delhi Hit and Run Case: इस घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार होने की कोशिश में था. लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
![Watch: दिल्ली में बेकाबू SUV ने कांस्टेबल को मारी जोरदार टक्कर, कई फीट दूर जाकर गिरा पुलिसकर्मी, देखें वीडियो Delhi hit and run case suv car hit traffic police video went viral Watch: दिल्ली में बेकाबू SUV ने कांस्टेबल को मारी जोरदार टक्कर, कई फीट दूर जाकर गिरा पुलिसकर्मी, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/f5d4ba50a561e45039b738912c0abd851698399160729208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Viral Video: दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में 24 अक्टूबर की देर रात पिकेट पर मौजूद कांस्टेबल राजू को एक स्कॉर्पियो कार ने जबरदस्त टक्कर मारी. इस टक्कर में कांस्टेबल राजू गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें कार की टक्कर से पुलिसकर्मी को हवा में उछलते देखा सकता है. इस घटना के सामने आने के बाद इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिसकर्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायल कॉन्स्टेबल की पहचान रवि सिंह के रूप में हुई है.
कार चालक की हुई पहचान
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार होने की कोशिश में था. लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कार चालक की पहचान 52 साल के राम लखन के तौर पर हुआ है. पुलिस के अनुसार, आरोपी दिल्ली के मंडावली का रहने वाला है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद आरोपी पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है.
दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में 24 अक्टूबर की देर रात पिकेट पर मौजूद कांस्टेबल राजू को एक स्कॉर्पियो कार ने जबरदस्त टक्कर मारी, जिसमें कांस्टेबल राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। #CCTV #DelhiPolice गाड़ी देखकर चलायें पुलिस आपके लिए दिन रात मेहनत करती है pic.twitter.com/T2RrImpwhJ
— suman_18K #ERCP_नेशनल_प्रोजेक्ट _बनाओ (@suman_pakad) October 27, 2023
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस के अनुसार, यह घटना 24 अक्टूबर को रात करीब 1 बजे के आसपास की है. उस समय पुलिसकर्मी कनॉट प्लेस में एक पिकेट (चेक पोस्ट) पर अपनी ड्यूटी कर रहा था. तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिसकर्मी कई फीट दूर जाकर गिरा. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)