Delhi Airport Viral Video: दिल्ली में मानसून की कल पहली बारिश हुई. भारत से जहां दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिली. तो वहीं बारिश इतनी ज्यादा थी कि इससे हालत भी बिगड़ गए. शुक्रवार सुबह दिल्ली एनसीआर में बहुत देर तक तेज बारिश हुई. इससे दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया. ट्रैफिक रुक गया और कई जगह लोगों को बहुत परेशानी हुई.
इस बारिश में भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बहुत बुरा हाल हुआ. बारिश के चलते एयरपोर्ट से की जगहों से पानी बहते दिखा. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट के एक टर्मिनल से पानी इस कदर गिरता दिखा. जैसे किसी वॉटरफॉल से गिरता है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
दिल्ली एयरपोर्ट की छत बनी वॉटरफॉल
शुक्रवार की सुबह दिल्ली में हुई बारिश के चलते हैं पूरा दिल्ली शहर थम गया. दिल्ली की कई इलाकों में पानी भर गया. दिल्ली में बने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी बारिश का प्रभाव देखने को मिला. भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कहा जाने वाला आईजीआई एयरपोर्ट मानसून की इस बारिश को नहीं जेल सका. बारिश के चलते एयरपोर्ट की छत कई जगह से डैमेज हो गई. बारिश का पानी छत से ऐसे बहने लगा जैसे किसी वॉटरफॉल से पानी गिरता हो. सोशल मीडिया पर वाटरफॉल बने दिल्ली एयरपोर्ट की छत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
1 शख्स की हुई मौत
इतना ही नहीं बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट की टर्मिनल 1 की पार्किंग की छत भी गिर गई और इस वजह से एक कैब ड्राइवर की मौत भी हो गई. तो वहीं आठ लोग घायल भी हुए हैं. आईजीआई एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट नंबर एक और गेट नंबर 2 तक फैले हुए टर्मिनल 1 में बनी हुई शेड भी ढह गई. जिसके चलते चार गाड़ियां उसके नीचे दब गई.
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं पैसों की गर्मी...गर्लफ्रेंड के पैरों तले बिछा दिए करोड़ों रुपये के नोट, वीडियो वायरल