बकरीद का त्यौहार सोमवार (17 जून) को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मुस्लिम समाज ने अपने घरों में कुर्बानी की और अमन शांति की दुआएं कीं. ऐसे में बकरीद के मौके पर बकरों का बाजार भी गर्म रहा. लाखों बकरे इस दौरान मार्केट से बेचे गए. ऐसे में दिल्ली के मार्केट से 11 लाख में 127 बकरे खरीदे गए, लेकिन ये बकरे कुर्बानी के लिए नहीं, बल्कि इसलिए खरीदे गए ताकि इन्हें कुर्बानी से बचाया जा सके. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है पूरी खबर में.


11 लाख रुपये खर्च करके बचाए बकरे


दरअसल, दिल्ली की बकरा मंडी से 127 बकरों को कुर्बानी से बचाने के लिए खरीदा गया, जिसके लिए कुल 11 लाख रुपये खर्च किए गए. इन बकरों को ना सिर्फ खरीदा गया, बल्कि इनकी जीवन भर सेवा करने के भी इंतजाम किए गए. अब सोशल मीडिया पर इस काम की खूब चर्चा हो रही है. इस पहल की शुरुआत पुरानी दिल्ली के धर्मपुरा जैन मंदिर से जुड़े हुए लोगों ने की. दिगंबर जैन लाल मंदिर के प्रबंधन के सदस्य पुनीत जैन की अगर मानें तो यह सारा काम जैन संगठन से जुड़े लोगों ने किया. उन्होंने बताया कि हर जीव को जीने का हक है, जितना हमसे हो सकता था और जितनी हममे क्षमता थी हमने उसके अनुसार वह काम किया. गौर तलब है कि बकरों को खरीदने के बाद उनकी देखरेख की जा रही है, उन्हें समय समय पर दाना पानी दिया जा रहा है. डॉक्टर्स की टीम उनकी जांच कर रही है. थोड़े दिनों में बकरों को खातौली की एक बकरा शाला में भेज दिया जाएगा जिसे जैन समाज ही संचालित कर रहा है. 


देखें वीडियो






मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बकरीद से दो दिन पहले ही जैन संगठन के मन में विचार आया कि जानवरों को भी जीने का हक है. इसे लेकर जैन समाज के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक पहल चलाई गई और बकरों को बचाने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई गई. जिससे देखते ही देखते 11 लाख रुपये की राशि इकट्ठा हो गई. ऐसे में इन पैसों से 127 बकरों की खरीद की गई और उन्हें कुर्बान होने से बचाया गया. वायरल वीडियो में संगठन के लोगों ने बकरों के साथ जियो और जीने दो के नारे लगाए.


वायरल वीडियो में शख्स एक खास धर्म को टारगेट करके उसके त्यौहार को हिंसा का पर्व बोल रहा है. शख्स वीडियो में बचाए गए बकरों के साथ खड़ा है और बोल रहा है कि 17 जून को भारत वर्ष में हिंसा का महातांडव होने जा रहा है जिसके चलते हमने 127 बकरों को बचाया है. इसके अलावा वीडियो में लोग नारे भी लगाते दिखाई दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: नागपुर से मालदीव पहुंचा डॉली चायवाला, समंदर किनारे बनाई सिग्नेचर स्टाइल चाय तो अंग्रेज भी बोले वाह!