दिल्ली मेट्रो के वायरल कपल ने फिर की घिनौनी हरकत, गर्लफ्रेंड के मुंह में पहले भरा दूध, फिर चम्मच से निकाल पीने लगा ब्वॉयफ्रेंड- VIDEO
दिल्ली मेट्रो में घिनौनी हरकत करके वायरल हुए कपल ने एक बार फिर वायरल होने का मन बना लिया है. इस बार उनका एक बेहद ही घिनौनी वीडियो वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं इस वीडियो में आखिर है क्या?

दिल्ली मेट्रो में रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में एक कपल को एक-दूसरे के मुंह में कोल्ड ड्रिंक डालकर एक-दूसरे को पिलाते हुए देखा गया. अब एक बार फिर से इस कपल ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से इनकी वीडियो चर्चा का विषय बन गई है. मेट्रो में लोगों को मूड खराब करने के बाद इस कपल ने अब दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कों पर एक ऐसी वीडियो बनाई है, जिसे देख लोगों ने माथा पकड़ लिया है.
कपल तथाकथित रोमांटिक वीडियो में एक-दूसरे के मुंह में दूध डालकर पी रहे हैं. ये वीडियो देखने में इतना ज्यादा घिनौना है कि लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट किए हैं. ऐसा लग रहा है कि मेट्रो की वीडियो वायरल होने के बाद इस कपल ने मन बना लिया था कि वह इसी तरह का एक और वीडियो बनाएंगे, जो वायरल हो जाएगी. खैर उनकी सोच भी बिल्कुल सही साबित हुई है, क्योंकि उनकी ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या है.
वीडियो में क्या कर रहा है कपल?
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये कपल कनॉट प्लेस की सड़कों पर बैठा हुआ है. इसी दौरान बॉयफ्रेंड दूध के पैकेट निकालता है और उसे फाड़कर अपनी गर्लफ्रेंड के मुंह में डाल देता है. दूध से जब गर्लफ्रेंड का मुंह भर जाता है, तो बॉयफ्रेंड एक चम्मच उठाता है. वह चम्मच को अपनी गर्लफ्रेंड के मुंह में डालता है, तो फिर उससे दूध निकालकर पीने लगता है. चम्मच से वह एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार दूध निकालकर पीता है.
गर्लफ्रेंड के मुंह में भरा दूध निकालकर पिया
इसमें आगे देखा जा सकता है कि बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड की मुंह से दूध ऐसे निकालकर पी रहा है, जैसे कोई किसी कटोरी से दूध पीता हो. ये वीडियो देखने में बेदह ही घिनौना है. कुल मिलाकर ये वीडियो 23 सेकंड का है. वीडियो के आखिर में दोनों को मुस्कुराते हुए भी देखा जा सकता है. बता दें कि ऐसा ही कुछ कपल की पुरानी वीडियो में भी देखने को मिला था. पुरानी वीडियो में कपल को मेट्रो के भीतर कोल्ड ड्रिंक एक-दूसरे के मुंह डालकर पिलाते हुए देखा गया.
ये भी पढ़ें: गरबा पंडाल में घुसकर डांस करने लगीं दो 'भूतिया नन', इंटरनेट पर वायरल हुआ ये VIDEO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

