Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में फिर हुई ‘WWE’ फाइट, सीट को लेकर एक दूसरे को जड़े मुक्के, देखें वीडियो
Delhi Metro: वीडियो में देखा जा सकता है कि बहस के बाद दो यात्री एक दूसरे को घुसा मारते दिखाई दे रहे हैं. मेट्रो में खचाखच यात्री हैं.
![Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में फिर हुई ‘WWE’ फाइट, सीट को लेकर एक दूसरे को जड़े मुक्के, देखें वीडियो Delhi Metro fight Video viral between two passengers internet users reacted Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में फिर हुई ‘WWE’ फाइट, सीट को लेकर एक दूसरे को जड़े मुक्के, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/a03ef3ec8200c587d2a650936fd9969e1703070246042208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Metro Fight Video: दिल्ली मेट्रो अक्सर किसी ना किसी विवाद की वजह से सुर्खियों में रहता है. चाहे दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच लड़ाई हो या लोगों की गलत हरकत. सोशल मीडिया पर एक और ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में दिल्ली मेट्रो के अंदर दो लोग सीट को लेकर आपस में लड़ते दिख रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि अब दिल्ली मेट्रो में लड़ाई और मारपीट होना तो आम बात हो चुकी है. सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बहस के बाद दो यात्री एक दूसरे को घुसा मारते दिखाई दे रहे हैं. मेट्रो में खचाखच यात्री हैं. दोनों यात्री एक दूसरे को मुक्के मारने लगे. किसी ने इस मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. लोगों को यह वीडियो एंटरटेनमेंट का जरिया भी लग रहा है. आप भी देखें दिल्ली मेट्रो का ये वायरल वीडियो.
Delhi metro fight #metro #fight #law #wwesmackdown pic.twitter.com/KIl9TAnnTt
— desiscammer (@desiscammer) December 16, 2023
वायरल वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली मेट्रो में ये सब आम हो चुका है.' एक और यूजर ने लिखा, 'मजेदार फाइट', वहीं, एक यूजर ने पूछा, 'पुलिस इनपर कार्रवाई क्यों नहीं करती?' बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब दिल्ली मेट्रो से इस तरह का वीडिये वायरल हुआ हो.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)