Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रैवल करते हैं. मेट्रो से लोगों को बहुत सहूलियत होती है. खास तौर पर गर्मी के मौसम में लोगों को दिल्ली मेट्रो में धूप और गर्मी से भी राहत मिलती है. लेकिन पिछले कुछ अरसे से सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से बहुत से वीडियो वायरल होते हुए देखे गए हैं. इनमें लोग अजीब तरह-तरह की हरकतें करते हुए देखे गए. 


कहीं कोई दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत करते हुए देखा गया है. तो कहीं कोई भरी मेट्रो में डांस करते हुए. तो कभी कभार यात्री आपस में भिड़ते देखे गए हैं. दिल्ली मेट्रो से इस तरह के वीडियो वायरल होना अब आम बात हो गई है. इन दिनों दिल्ली मेट्रो से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवक लड़ते दिख रहे हैं. 


जमनापार और साउथ दिल्ली वाले की हुई लड़ाई


वायरल हो रहे इस वीडियो दो युवक दिखाई दे रहे हैं. एक युवक दूसरे युवक के पैर पर अपना पैर रख देता है. यहीं से दोनों का झगड़ा शुरू होने लगता है. बहस कर रहे हैं दोनों युवक एक दूसरे को उल्टा सीधा कहना शुरू कर देते हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा सफेद टी शर्ट पहने हुए युवक खुद को साउथ दिल्ली का बता रहा है. तो वहीं नीली शर्ट में खड़ा युवक खुद को जमनापार का बता रहा है. बता दें साउथ दिल्ली को दिल्ली का काफी पाॅश इलाका माना जाता है. यहां खूब पैसे वाले लोग रहते हैं. तो वहीं जमनापार में ज्यादातर मिडिल क्लास और ओवर लोअर मिडल क्लास लोग रहते हैं. 


दोनों ने एक दूसरे के नीचे दिखाया


वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है वाइट टी-शर्ट पहने हुए युवक नीली टी-शर्ट पहने हुए युवक से कहता है 'जमनापार से है' तो जवाब में नीली टी-शर्ट वाला युवक कहता है 'हां हूं बोल क्या कर लेगा.'  इसके बाद सफेद टी शर्ट वाला युवक कहता है 'दिखाई दे रहा है' इसके बाद दोनों बहुत देर तक एक दूसरे को कुछ ना कुछ कहते रहते हैं. और धमकियां देते रहते हैं. सोशल मीडिया पर यहां लड़ाई का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.  






 


लोग ले रहे हैं मजे


वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @delhi.connection नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अब तक हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मदनपुरी का छापरी सुनकर कितना अच्छा लगा दिल को सुकून मिला.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' जमनापार वाले ने एक लगा दिया इसके तो यह सब भूल जाएगा.' एक और यूज़र ने लिखा है 'दोनों बस बातों के शेर हैं.' 


यह भी पढ़ें: तपती गर्मी के बीच छत पर डांस करने पहुंची भाभी ने बढ़ा दिया पारा, वीडियो देख हैरान हुए लोग