Metro Video Viral: दिल्ली मेट्रो से आए दिन कोई न कोई वीडियो सामने आता रहता है. कभी कपल रोमेंस का वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल जाता है तो कभी लड़ाई-झगड़े का. कई बार तो लड़ाई-झगड़ों के मुद्दे भी इतने अजीबोगरीब होते हैं कि सोशल मीडिया पर यूजर्स भी ठहाके लगाने को मजबूर हो जाते हैं. अब इन दिनों दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक कपल के साथ झगड़ा करती नजर आ रही है. 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़के ने एक महिला को 'पागल' कह दिया था, जिसके बाद महिला का गुस्सा भड़क गया. 'पागल' कहने पर गुस्साई महिला ने कपल को बुरी तरह लताड़ना शुरू कर दिया. यहां तक कि जब कपल ने वहां से उठकर जाने की भी कोशिश की, तो महिला उन्हें जाने से रोकने लग गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब लड़की उठकर अपने दोस्त के साथ जाने लगी तब महिला ने उसे धक्का देकर वापस सीट पर बैठा दिया. इसके बाद लड़की कहती है कि "क्या बदतमीजी है ये". फिर महिला ने कहा कि वह लड़के की शिकायत करेगी.    


'पागल' बोलने पर शुरू हुआ घमासान


कपल वापस जाकर अपनी सीट पर बैठ जाता है. फिर भी महिला शांत नहीं होती और बार-बार यह कहती नजर आती है कि उसे पागल क्यों बोला. जबकि कपल ने कहा कि वह उसे पागल नहीं बोल रहे थे, बल्कि किसी और को बोल रहे थे. इस जुबानी भिड़ंत के बाद लड़के को और ज्यादा गुस्सा आ जाता है. वह तेज आवाज में महिला से कहता है कि "तुम्हें पागल बोला क्या मैंने?". इसपर महिला ने कहा, 'हां मुझे बोला है.' जब कपल और महिला के बीच बहस हो रही थी, तब मेट्रो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और सभी लोग इस लड़ाई को देख रहे थे. हालांकि किसी ने भी आगे आकर इस जुबानी जंग को रोकने की कोशिश नहीं की.



यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स


वीडियो में आप आगे देखेंगे कि यह लड़ाई तब शुरू हुई, जब महिला ने शिफ्ट होने के लिए बोला. महिला वीडियो में लड़की को यह कहती नजर आ रही है कि 'माता-पिता को बेवकूफ बनाकर ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूम रही है. ये तेरा कैरेक्टर दिखा रहा है.' इसके जवाब में लड़का यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि "पहले ये बताओ कि ये किसने कहा कि हम गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड हैं." फिर महिला ने कहा, 'चाहे बहन-भाई ही हो, मुझे क्या करना है. मैंने तो बस शिफ्ट होने के लिए बोला है.' इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी हैरान रह गए हैं. एक यूजर ने कहा, 'दिल्ली मेट्रो एंटरटेनमेंट से भरा है.' जबकि दूसरे ने कहा, 'वायरल होने के लिए लड़ाई करते हैं.'


ये भी पढ़ें: मजदूरी करने वाले शख्स के खाते में अचानक आए 200 करोड़ रुपये, दहशत में पूरा परिवार