Delhi Metro Video: जूते में डाली कोल्ड ड्रिंक और पाइप लगाकर पी गए, दिल्ली मेट्रो में कपल की गंदी हरकत का वीडियो वायरल
Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में एक ऐसे कपल की वीडियो वायरल हो रही है. जिन्होंने कोल्ड ड्रिंक पीने का नया ही तरीका ईजाद कर दिया है. और तरीका ऐसा है जिसे देखकर लोगों को घिन आ जाए.
Delhi Metro Video: सोशल मीडिया बड़ी ही अजीब जगह है यहां आए दिन तरह-तरह की वीडियो वायरल होती रहती हैं. कुछ वीडियो ऐसी होती है जिनको देख के हंसी छूट जाती है. तो वहीं कुछ वीडियो ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर आपका सर चकरा जाता है. आज के इस डिजिटल दौर में लोग जल्दी प्रसिद्धि पाने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ किया है दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रहे एक कपल ने. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को देखकर लोग काफी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
जूते में पी कोल्ड ड्रिंक
आमतौर पर अगर कोई कोल्ड ड्रिंक पीता है तो वह कैसे पीता है. कई तरीके हैं कानून की ऐसा तो कोई पाबंदी नहीं है कि आप एक ही तरह कैसे कोल्ड ड्रिंक पी सकते हैं. जैसे कोई गिलास में कोल्ड ड्रिंक पीता है. कोई गिलास में स्ट्रा डालकर कोल्ड ड्रिंक पीता है. तो कोई सीधा बोतल से कोल्ड ड्रिंक पीता है. लेकिन दिल्ली मेट्रो में एक ऐसे कपल की वीडियो वायरल हो रही है. जिन्होंने कोल्ड ड्रिंक पीने का नया ही तरीका ईजाद कर दिया है. और तरीका ऐसा है जिसे देखकर लोगों को घिन आ जाए. वीडियो में लड़का और लड़की दिल्ली मेट्रो की सीट पर बैठे हैं. लड़का अपना जूता निकलता है और लड़की उसमें कोल्ड ड्रिंक डालती है. उसके बाद वह लड़का स्ट्रा निकालकर कोल्ड ड्रिंक पीने लगता है और फिर वह जूता लड़की को देता है लड़की भी उस जूते से कोल्ड ड्रिंक पीने लगती हैं. इस कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Relaxo की 150 रुपए वाली🩴इन्हीं लोगों के लिए बनी है !!#DelhiMetro pic.twitter.com/NUCfNN4AiP
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 3, 2024
लोगों ने ली मौज
कपल के इस अजीबोगरीब वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा 'असहमत हूँ,, ये गोल्ड स्टार वाले जूते से जूतियाये जाना चाहिए.' वहीं एक और अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा,'इनको पकड़ो इनका पिछवाड़ा लाल होना चाहिए.' तो वही एक और अन्य यूज़र ने कमेंट किया,'सच में अब इस दिखावटी पागलपन वाली युवा पीढ़ी का भगवान भी कुछ नहीं कर सकता.' तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,'मारो चार गिनों एक यह कहावत भी शायद इन्हीं के लिए बनी है.'