Metro Viral Video: सिर पर बैठोगे क्या.... दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर सीट को लेकर हुआ बवाल! देखें वीडियो
VIDEO: वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि मेट्रो में आसपास कई लोग खड़े हैं और सीट को लेकर दो लोगों में जमकर जुबानी जंग चल रही है.
![Metro Viral Video: सिर पर बैठोगे क्या.... दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर सीट को लेकर हुआ बवाल! देखें वीडियो Delhi Metro viral Video Fight between two person for seat, Video goes Viral on Social media Metro Viral Video: सिर पर बैठोगे क्या.... दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर सीट को लेकर हुआ बवाल! देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/893fbc322106cf4503ad57c1457761091709976136234941_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Metro Fight Video: दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे होते हैं. ये वीडियो कभी मारपीट से जुड़े होते हैं तो कभी सीट को लेकर हो रहे बवाल को लेकर. सीट को लेकर मेट्रो में हमेशा से ही बवाल देखने को मिला है. इससे जुड़े वीडियो आए दिन सामने आते हैं. इस समय ऐसा ही एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो लोगों के बीच सीट को लेकर जमकर बहस होते देखी जा सकती है.
सीट को लेकर जमकर हुई बहस
वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि मेट्रो में आसपास कई लोग खड़े हैं और सीट को लेकर दो लोगों में जमकर जुबानी जंग चल रही है. आप सुन सकते है कि एक बुजुर्ग शख्स दूसरे शख्स से ये बोलता हुआ नजर आ रहा है 'मेरे सर पर बैठेंगे क्या ? जिस पर युवक कहता है किसी की पर्सनल सीट है क्या यहां पर. जिसके बाद दोनों इस मामले की शिकायत करते हुए सुनाई देते हैं. वीडियो में देख सकते हैं बगल में एक बैठी महिला झगड़े को शांत कराने की कोशिश कर रही हैं.
Kalesh b/w a Man and a Guy inside Delhi Metro over Seat issues
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 8, 2024
pic.twitter.com/CBdfl5mbLH
वीडियो देख लोगों ने लिखा-
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा-'Kalesh b/w a Man and a Guy inside Delhi Metro over Seat issues'. वीडियो देख लोगों ने लिखा-मैं डेली देखता हूं. एक ने लिखा-मेट्रो परफेक्ट है क्या लड़ाई के लिए. एक ने लिखा-एक दूसरे के ऊपर बैठ जाओ समस्या खत्म. एक ने लिखा-एक सीट के लिए क्या लड़ना.
हालांकि ये पहला वीडियो नहीं है सीट को लकर झगड़ा करते हुए. इससे पहले भी दिल्ली से झगड़े के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. आमतौर पर ये लड़ाई सीट को लेकर होते है. साथ ही मेट्रो में रील्स बनाने को लेकर भी चर्चा रहती हैं. मेट्रो के अंदर नाचते हुए रील्स बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: Viral: 'बैचलर पार्टी में जाना है तो...', गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को थमा दी नियमों की पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)