'मेरी गोद में आकर बैठ जा...' दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर भिड़ गईं लड़कियां, एक ने मारा थप्पड़ तो दूसरी ने नोचे बाल
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं सीट को लेकर एक दूसरे पर इस तरह हावी हो रही हैं जैसे विश्व युद्ध छिड़ गया हो.
देश में हर वक्त कोई चर्चा में बना रहे या ना बना रहे, लेकिन दिल्ली मेट्रो देश के हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमेशा चर्चा में बनी रहती है. जिस तरह से चांदनी चौक का लहंगा मशहूर है, हैदराबाद की बिरयानी मशहूर है उसी तरह से दिल्ली मेट्रो के कलेश भी आपको हमेशा ट्रेंडिंग में दिखाई देंगे. सीट को लेकर झगड़ा दिल्ली मेट्रो में नया नहीं है, लेकिन कई बार लोग झगड़े में सीमाएं लांघ जाते हैं और फिर यूजर्स के हत्थे चढ़कर जमकर जलील होते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं सीट को लेकर एक दूसरे पर इस तरह हावी हो रही हैं जैसे विश्व युद्ध छिड़ गया हो.
मेट्रो में बाल पकड़ एक दूसरे से उलझी महिलाएं
वायरल वीडियो में दिल्ली मेट्रो का सीन दिखाया गया है, जो हमेशा की तरह यात्रियों से खचाखच भरी हुई है, लेकिन देश की सत्ता और दिल्ली मेट्रो में एक चीज कॉमन है. यहां कुर्सी और सीट को लेकर हमेशा कलेश होता ही रहता है. कभी लात घूसे तो कभी बाल पकड़कर घसीटने की प्रतियोगिता. बस ऐसा ही कुछ हुआ वायरल हो रहे वीडियो में भी. दरअसल, सीट का कलेश इतना बढ़ गया कि मेट्रो में खड़ी महिला सीट ना मिलने पर अपनी विरोधी महिला की गोद में ही जा बैठी, और उसके बाद वो शुरू हुआ जिसका डर था. थप्पड़, घूंसे और बाल पकड़ घसीटने का वही पुराना दिल्ली मेट्रो स्टाइल.
दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है. pic.twitter.com/dtx3e0JS52
— Sheikh inzemam (@sheikh_inzemam) January 6, 2025
सीट को लेकर छिड़ी जंग
वीडियो में महिला सामने वाली महिला को काफी अपशब्द भी कहती दिखाई दे रही है, उसके बाद वो सीट से उठती है और मुंह पर एक चमाट बजाकर महिला को बाल पकड़कर मेट्रो के फर्श पर पटक देती है, जिसके बाद बाकी के लोग दोनों के झगड़े को सुलझाते हैं. इनमें से एक महिला आरोप लगा रही है कि सामने वाली महिला ने उसकी गोद में बैठने की कोशिश की. यही काम कोई मर्द कर देता तो उसे तो लोग पकड़ कर कूट देते. इसलिए गोद में बैठना गलत है. बहरहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: इस डांस को देखने के लिए आंखें नहीं कलेजा चाहिए! 'आज की रात' पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों को आ गई शर्म
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा......भाई ये तो बाल पकड़कर घसीटने पर उतर आई. एक और यूजर ने लिखा....झगड़ा लोगों में होता है, खींचे बेचारे बाल जाते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...महिलाओं को सच में नहीं मालूम की हाथापाई कैसे की जाती है, इसलिए वो हमेशा बालों को निशाना बनाती है.
यह भी पढ़ें: बर्तन धोने से लेकर रोटियां बेलने तक... हर काम करती है ये बंदरिया, लोग बोले- घर की छोटी बेटी है