Trending Video: दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है, यह लाइन तो आपने ना जाने कितनी बार सुनी होगी, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप जहां भी यह लाइन पढ़ते होंगे आपको पता लग जाता होगा कि कोई बवाल मचाने वाली पोस्ट का ये कैप्शन हो सकता है. जी हां, दिल्ली मेट्रो में आए दिन कुछ ना कुछ विवाद होता ही रहता है. कभी अश्लील गानों पर अश्लील डांस, तो कभी मार पिटाई. इस बार भी ऐसा ही कुछ दिल्ली मेट्रो में देखने को मिला है. जहां कुछ महिलाएं अचानक दिल्ली मेट्रो में नाचने गाने लग जाती हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो में कुछ महिलाएं नाचने गाने लगती हैं. यह 8 से 10 महिलाओं का ग्रुप है जो मेट्रो में नाचने गाने लगता है. मेट्रो में चल रहे इस नाच गाने का गवाह बनता है दिल्ली मेट्रो का लेडीज डिब्बा. इनमें से कुछ महिलाएं मेट्रो के फर्श पर बैठी हैं, जबकि मेट्रो के फर्श पर बैठना सख्त मना होता है. फर्श पर बैठी यह महिलाएं गाना गा रही हैं, और कुछ महिलाएं इन गानों पर डांस करती नजर आ रही है. वीडियो वहां खड़े एक यात्री ने अपने फोन में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब यूजर्स जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो में नाचने गाने के वीडियो वायरल हुए हैं, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो ने उन पर कार्यवाही भी की है.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को Sakshi singh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई हजार बार देखा जा चुका है.तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..हमें क्यों नहीं मिलते ऐसे लोग मेट्रो में. एक और यूजर ने लिखा...मेट्रो नहीं डीजे हो गया है, जो चाहता है नाच गा कर चला जाता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..जब फर्श पर बैठना मना है तो ये महिलाएं फर्श पर बैठी कैसे.
यह भी पढ़ें: Viral Car Video: कार ने किया ग्रैविटी को चैलेंज, इस तरह चलती दिखी अजीबोगरीब गाड़ी- यूजर्स बोले